आजमगढ़ : नगर के आराजीबाग वार्ड स्थित निराला नगर कालोनी में रहने वाले शिक्षक के घर में घुसे चोर आलमारी का लाकर खोल नकदी, जेवर और लाइसेंसी रिवाल्वर सहित लगभग चार लाख की संपत्ति समेट ले गए। घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को मंगलवार की सुबह हुई। चोरी की सूचना पाकर शहर कोतवाल मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार अतरौलिया थाना क्षेत्र के धनसिंहपुर ग्राम निवासी नीरज सिंह क्षेत्र के कोयलसा प्राथमिक विद्यालय पर बतौर शिक्षक नियुक्त हैं। वह परिवार सहित नगर के आराजी बाग वार्ड में निराला नगर कालोनी निवासी अभिषेक सिंह के मकान में किराए पर कमरा लेकर रहते हैं। बीते रविवार को मकान मालिक के घर से ढाई हजार नकदी की चोरी हुई थी। उस दौरान प्रथम तल पर रहने वाले शिक्षक दंपती ने कोई ध्यान नहीं दिया। मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश होने के नाते शिक्षक नीरज अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर जमा करने के लिए पत्नी से मांगा। पत्नी ने जब रिवाल्वर निकालने के लिए गोदरेज आलमारी का लाकर खोला तो अंदर रखे सामान गायब देख हतप्रभ रह गई। लाकर में रखे 55 हजार रुपये, ढाई लाख कीमत के जेवरात व लाइसेंसी रिवाल्वर गायब थी। घटना की सूचना पीड़ित शिक्षक ने तत्काल शहर कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पाकर शहर कोतवाल शिशिर त्रिवेदी भी मय फोर्स मौके पर पहुंचे। पूछताछ के दौरान शिक्षक दंपती ने बताया कि मकान मालिक के घर हुई नकदी की चोरी को हम लोगों ने गंभीरता से नहीं लिया। चोरी के बाबत आशंका जताई गई कि दोपहर में परिवार की महिलाए धूप सेंकने के लिए छत पर गई होंगी और मौका पाकर किसी ने नकदी पर हाथ साफ कर दिया होगा । शिक्षक दंपती का कहना है कि प्रथम तल पर उनके कमरे में सबकुछ ठीक-ठाक था। इसलिए उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। जबकि मौका पाकर घर में घुसे चोर आलमारी के पास रखी चाबी के सहारे लाकर में रखी संपत्ति समेटकर जा चुके थे। पीड़ित पक्ष द्वारा शहर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दे दी गई है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment