आजमगढ़ : जनपद के मुबारकपुर, सिधारी व निजामाबाद थाने की पुलिस ने शराब की अवैध कारोबार में लिप्त तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 100 लीटर शराब बरामद की गई। वहीं दीदारगंज थाने की पुलिस ने क्षेत्र के भादो गांव के पास शराब की अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए लगभग दो हजार लीटर शराब बरामद किया। इस दौरान मौके पर मौजूद कारोबारी भागने में सफल रहे। मुबारकपुर में स्थानीय थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह क्षेत्र भ्रमण के दौरान पैकौली मोड के पास एक व्यक्ति को 40 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी गुड्डू क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव का निवासी बताया गया है। इसी क्रम में सिधारी थाने की पुलिस ने सोमवार की रात करीब 8:30 बजे मूसेपुर तिराहे के पास एक व्यक्ति को 20 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी शहजाद अहमद क्षेत्र के सर्फुद्दीनपुर वार्ड का निवासी बताया गया है। इसी क्रम में निजामाबाद थाने की पुलिस ने सोमवार की शाम रानीपुर गांव के पास एक व्यक्ति को दो जरीकेन में भरी 40 लीटर शराब के साथ पकड़ा। आरोपी मुस्ताक अहमद मऊ शहर के सांई कटरा मोहल्ले का निवासी बताया गया है। तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। वहीँ दीदारगंज थाने की पुलिस ने मंगलवार की शाम मुखबिर की सूचना के आधार पर क्षेत्र के भादो गांव के पास छापेमारी की। क्षेत्र में स्थित ईंट भट्ठे के पास संचालित शराब फैक्ट्री के संचालक द्वारा बनाए गए भूमिगत टैंक से पुलिस ने लगभग दो हजार लीटर कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने मौके पर मौजूद अर्धनिर्मित शराब व भट्ठियों को नष्ट कर दिया। छापेमारी के दौरान पुलिस देख वहां मौजूद दो कारोबारी नदी के रास्ते भागने में कामयाब रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment