.

गणतंत्र दिवस की तैयारी में जुटा महकमा,एसपी ने किया पुलिस लाइन में निरीक्षण


आजमगढ़। 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाये जाने के लिए मंगलवार को एसपी आनन्द कुलकर्णी ने पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया। मंगलवार को पुलिस लाइन में परैड,मार्च,सलामी सहित अन्य कार्यक्रमों का रिहर्सल किया गया। वही पेटिंग कलाकारो ने अशोक स्तम्भ प्रतीक  को पूरे मनोयोग से नवीन रूप दिया  । एसपी ने परेड की सलामी ली। बताया जाता है कि गणतन्त्र दिवस की प्रात: 9.30 बजे पुलिस लाईन में ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान का सामूहिक गायन होगा। इसके तत्काल बाद पुलिस परेड करायी जायेगी , जिसमें विशेष रूप से एनसीसी कैडेट एवं होमगार्ड की टुकड़ियों को भी शामिल किया जायेगा। इस अवसर पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों एवं सैन्य विधवाओ तथा उनके अभिभावकों को भी ससम्मान आमंत्रित किया जायेगा। प्रात: 10.00 बजे शिक्षण संस्थाओं द्वारा राष्ट्र ध्वज फहराया जायेगा । दोपहर 12.00 बजे एनसीसी, होमगार्ड, स्काउट गाइड, पीआरडी तथा पुलिस दल का सम्मिलित मार्च कराया जायेगा। जेल अधीक्षक जिला कारागार द्वारा कैदियों में फल वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जायेगा। गणतन्त्र की पूर्व संध्या पर सभी सरकारी भवनों एवं महापुरूषों की प्रतिमाओं पर रोशनी करायी जायेगी।






Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment