आजमगढ़। राष्ट्रीय नाई महासभा के तत्वावधान में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अम्बेडकर पार्क में बिहार प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जन नायक स्व . कर्पुरी ठाकुर की जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिम्मत अली सलमानी ने किया। अपने सम्बोधन में प्रदेश अध्यक्ष सदानन्द ठाकुर ने स्व. कर्पूरी ठाकुर के जीवनवृृत्त एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्हें महान नेता की संज्ञा दी और कहा कि नाई समाज को अपने हक हकूक के प्रति जागरूक होकर संघर्ष जारी रखना होगा। प्रदेश सचिव रविन्द्र शर्मा ने बताया कि नाई समाज की तरक्की के लिए सतत प्रयत्नशील है और समाज की समस्याओं से राज्य सरकार को अवगत कराया है महा सभा की तरफ से 10 सूत्रीय माँगों का ज्ञापन भी प्रधान मंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल सहित अनेक राजनैतिक दलों के प्रमुखों को भेज दिया गया। नाई समाज के लोगों ने जुलूस भी निकाला तथा कार्यक्रम के दौरान स्व. कर्पूरी ठाकुर सहित अन्य महापुरूषों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किया । इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मार्कण्डेय शर्मा, विशिष्ठ अतिथि राजमणि शर्मा, सहित चौथी प्रसाद, शिव प्रसाद कुर्बान अली, रामआसरे प्रेम हौसिला, रामनाथ, सुबास जमीरूद्दीन, हाजी सगीर, मु. युसूफ अली आदि मऊ बलिया अम्बेडकर नगर के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसी क्रम में जीयनपुर कस्बे के प्राचीन शिवमंदिर पर स्व. कर्पूरी ठाकुर का जन्म दिन समारोह पूर्व मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता वगेद शर्मा ने किया तथा संचालन तहसील अध्यक्ष रमेश शर्मा ने किया। समारोह में स्व. कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्वा सुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर गोष्ठी का आयोजन दीप प्रज्जवन व आरती के साथ हुआ। बर्तार मुख्य अतिथि रामपाल ठाकुर ने कहा कि स्व. कर्पूरी ठाकुर ने नक्शे कदम पर चलकर नाई समाज अपना हक हासिल कर सकता है। नाई समाज का उत्थान सांगठनिक एकता शिक्षा के प्रसार एवं संघर्ष से सम्भव है। श्री ठाकुर ने हर हाल में अपने बच्चों को शिक्षित कर उन्हें आदर्श नागरिक बनाने पर बल दिया और कहा कि शिक्षित समाज ही सम्मानित होता है और अपने हक के लिए जागरूक बनता है। अध्यक्षीय सम्बोधन में बगेद शर्मा ने नाई समाज के आर्थिक, सामाजिक एवं राजनैतिक जागरूकता पर बल देते हुए कहा कि राजनैतिक ताकत के पहचान जरूरी है। जो शिक्षा संगठन एवं एकता से प्राप्त होती है। इस मौक पर जय हिन्द शर्मा, मोनू शर्मा, सोनू सलमानी, जगरनाथ शर्मा, देवी प्रसाद शर्मा, गुलाब शर्मा, ओमकार शर्मा, संतोष शर्मा, दूधनाथ शर्मा, रविन्द्र शर्मा, गौरख शर्मा, परवेजअहमद, रामनवल शर्मा अगनू शर्मा आदि अनेक नाई समाज के लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment