संजरपुर/आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के संजरपुर बाजार में सोमवार की देर रात को हार्डवेयर की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगने से लाखों रुपये का सामना जल कर राख हो गया। ग्राम खण्डवारी निवासी मोहम्मद शौकत पुत्र निजामुद्दीन की संजरपुर बाजार में हार्डवेयर की दुकान है प्रतिदिन की भाँती सोमवार को दुकान बन्द कर घर चला गया था। देर रात को कुछ लोगो ने देखा कि शौकत के हार्डवेयर की दुकान से धुआँ निकल रहा है जो आग में तब्दील हो गया । इसकी सूचना 100 नम्बर पर पुलिस को दी गयी और लगभग दो घंटे बाद फायरब्रिगेड की दो गड्डियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। शौकत के अनुसार चार लाख रुपये का सामना जल कर राख हो गया, आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment