आजमगढ़। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में तहसील सदर में तहसील दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कुल 105 शिकायती आवेदन पत्र प्राप्त हुये। जिसमें से 6 शिकायती आवेदन पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में बड़े ही सहजभाव से शिकायती आवेदन पत्रों को प्राप्त कर सम्बन्धित विभागों को इस आशय से उपलब्ध कराया कि शिकायतों का निस्तारण समयसीमा के अन्दर मौके पर जाकर निस्तारित करें। शिकायतों के निस्तारण में उन्होंने कहा कि अधिकारी मौके पर जायें और जो सही हो निस्तारण करें। राजस्व से सम्बन्धित शिकायती आवेदन पत्रों पर उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही शिथिलता, बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि तहसील दिवस में प्राप्त शिकायती आवेदन पत्रों की आन लाइन फीडिंग होती है। शिकायत का निस्तारण समय से नहीं करेंगे तो कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, एसपी सिटी, उपजिलाधिकारी सदर अभय मिश्र, तहसीलदार सदर रत्नेश तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल सिंह, एसओसी शोभनाथ मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी जीएस शुक्ला, परियोजना निदेशक एसके पाण्डेय, परियोजना प्रबन्धक डूडा हरेराम यादव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. वीके सिंह, जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दूबे सहित जिला स्तरीय अधिकारी, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी व पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment