आज़मगढ़ 10 जनवरी 2017-- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए जनपद के अधिकारियों को विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। उन्होने बताया कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सगड़ी के लिए मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा मो0नं0-9454464585, मेंहनगर (अ0जा0) के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीपी सिंह मो0नं0-9454417922, दीदारगंज के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता मो0नं0-9454417592, आजमगढ़ के लिए उप संचालक चकबन्दी श्रीमती ऋतु सुहास मो0नं0-9454417171, फूलपुर-पवई के लिए संयुक्त विकास आयुक्त हीरालाल मो0नं0-9454464583, निजामाबाद के लिए डीएफओ शेष नरायन मिश्र मो0नं0-7839435125, अतरौलिया के लिए बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी सोमनाथ मिश्र मो0नं0-9456466126, गोपाल पुर के लिए वन संरक्षक आजमगढ़ वृत रमेश चन्द्र झा मो0नं0-7839435079, लालगंज (अ0जा0) के लिए अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि ज्ञान प्रकाश पाण्डेय मो0नं0-9415168573, मुबारकपुर के लिए संयुक्त निदेशक अभियोजन अजित कुमार सिंह मो0नं0-9454456310 को विधान सभावार सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। इसके साथ ही साथ अपर आयुक्त आजमगढ़ मण्डल उमाकान्त त्रिपाठी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी श्रीकान्त त्रिपाठी मो0नं0-9415064904 को आरक्षित किया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment