.

विशेष अभियान : आबकारी व पुलिस ने छापे मार भारी मात्रा में पकड़ी कच्ची शराब

आज़मगढ़ 10 जनवरी 2017-- जिला आबकारी अधिकारी राम सिंह ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को शान्तिपूर्ण ढंग से एवं भयमुक्त वातावरण में कराने के उद्देश्य से आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा अवैध शराब की तस्करी, निर्माण व बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत दिनांक 09 जनवरी 2017 को क्षेत्र-2 सगड़ी अन्तर्गत टीकर पैठान व गोपालपुर ईट भट्ठे पर आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दविश डालकर अभियुक्तों को मय 280 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, और मौके पर लगभग 3000 किग्रा0 लहन नष्ट किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में महाराजगंज क्षेत्र के रुपयनपुर निवासी राधेश्याम, मंदरेपुर निवासी अगइती, सीताराम व झुन्नू, मोलनापुर निवासी दाताराम, नरोत्तमपुर निवासी लौटू तथा बिलरियागंज क्षेत्र के लंगड़पुर निवासी रामबचन बताए गए है। इसी के साथ झारखंड प्रांत के रांची जनपद निवासी मनोज भुंइया, खिलाड़ी भुंइया, सुरेंद्र लोहारी व जीतन भुंइया को गिरफ्तार किया गया है।सभी के विरूद्ध महराजगंज कोतवाली में 60 एक्साइज एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया। दबिश टीम में आबकारी निरीक्षकगण मनीष कुमार, संजीव कुमार सिंह, बृजेश कुमार महराजगंज थाना प्रभारी अशोक चन्द्र दूबे, उप निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह, सोनू यादव के साथ आबकारी एवं पुलिस के आरक्षीगण उपस्थित थें। वहीँ विशेष अभियान में पुलिस ने भी गजब की तेज़ी दिखाई। जहानागंज थाने की पुलिस ने सोमवार की शाम क्षेत्र के सिहीं ग्राम निवासी रामवृक्ष चौहान को 5 लीटर शराब के साथ पकड़ा। गंभीरपुर पुलिस ने क्षेत्र के उमरीकला ग्राम निवासी इंद्रसेन को 24 शीशी शराब तथा जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने पारनकुंडा ग्राम निवासी रामअवतार पटेल को 20 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। रानी की सराय पुलिस ने सिधारी क्षेत्र के पल्हनी ग्राम निवासी दिनेश राजभर को 30 लीटर कच्ची शराब तथा रौनापार पुलिस ने क्षेत्र के एकवनडांड़ निवासी हरिकेश चौहान को 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसी थाना क्षेत्र के रैचंदपट्टी ग्राम निवासी राम सिंह व सेठाकोली निवासी अनिल को 10-10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में बरदह थाने की पुलिस ने क्षेत्र के अजाउर गांव स्थित ईट भट्टे पर छापा मारकर स्थानीय कमालपुर निवासी सरबजीत राम व जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थानांतर्गत मिर्जा निवासी महाबली राम को गिरफ्तार कर 90 लीटर शराब बरामद किया। तहबरपुर थाने की पुलिस ने मधसिया निवासी अजय पासवान को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ तथा तरवां थाने की पुलिस ने क्षेत्र के रकैचा निवासी हरिलाल को 122शीशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment