.

लालगंज: पुलिस चेकिंग में एक्सचेंज कंपनी की 70 लाख मूल्य की विदेशी मुद्रा मिली ....


14 राष्ट्रो की है विदेशी करेंसी 

एक स्कार्पियो में मिली बन्दूक व कारतूस 
लालगंज/आजमगढ। प्रदेश चुनावों के सकुशल सम्पन्न कराने की गरज से पुलिस ने लगातार चेकिंग अभियान चला रखा है। इसी क्रम मे देवगांव मे जीवली त्रिमुहानी पर फ्लाइंग स्काट टीम व देवगांव पुलिस के संयुक्त चेकिंग अभियान मे मंगलवार को एक स्कार्पियो सवार को रूकने का इशारा किया गया। वाहन रुकने पर जब तलाशी ली गयी तो पीछे डिग्गी मे रखी डबल बैरल की एक दोनाली बंदूक, गोलियों से भरा बेल्ट पुलिस ने निकाला। इसी बीच चालक वाहन लेकर लालगंज की ओर भागने का प्रयास किया किन्तु फ्लाइंग स्काट टीम ने पीछा कर रास्ते में ही पकड़ लिया। स्कार्पियो तथा चालक को लेकर पुलिस कोतवाली देवगांव आयी। इस सम्बंध मे कोतवाल मुनीश चैहान ने बताया कि फ्लाइंग स्काट टीम ने चालक अर्जुन यादव पुत्र नन्दकुमार यादव निवासी कटघर लालगंज के उपर पिता के नाम की बंदूक खुद लेकर चलने के आरोप मे पिता तथा पुत्र को दोनों को आरोपित कर मुकदमा पंजीकृत किया है। इसी क्रम मे आजमगढ़ स्थित यूएई एक्सचेंज कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा स्विफ्ट कार से अटैची मे भरकर ले जाये जा रहे विदेशी मुद्रा का भण्डार भी मिला। अटैची के साथ पुलिस द्वारा वाहन को थाने लेकर आया गया। उन्हीं कर्मचारियों से तीन प्लास्टिक थैलियों को खोलवाया गया जिसमे लगभग दर्जन भर देशों की विदेशी करेंसी निकली। जिसकी कर्मचारियों द्वारा भारतीय मुद्रा मे 70 लाख रूपये कीमत बतायी जा रही है। मुद्रा के साथ कमलेश पुत्र राम मूरत पाल निवासी भरसारी थाना मेहनगर तथा अंकित पाण्डेय पुत्र सत्यनरायन पाण्डेय निवासी मेंहनगर पलिया, ओमप्रकाश राय पुत्र श्याम चरन राय निवासी मानपुर थाना बिलरियागंज तथा वाहन चालक सोनू पाण्डेय पुत्र हरिशंकर पाण्डेय निवासी पुनरजी थाना जहानागंज थे। समाचार लिखे जाने तक इन्हें कोतवाली मे रखकर विभागीय उच्चाधिकारियों को सूचित कर अग्रिम आदेश की प्रतीक्षा की जारही थी। मंगलवार हुयी कार्यवाही मे स्थानीय पुलिस व स्काट टीम द्वारा कुल 4600 रूपये का शमन शुल्क भी वसूला गया तथा 5 वाहनों का चालान किया गया। इस अवसर पर फ्लाइंग स्काट टीम के डा. रणधीर नायक, कोतवाल मुनीश चैहान, एसआई केसर यादव, एसआई सुनील सरोज, एसआई प्रेम उपाध्याय आदि हमराहियों के साथ उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment