शाहगढ़/आजमगढ़। मुबाकपुर स्थित प्रतिष्ठित विद्यालय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल खौरा में मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विद्यालय प्रांगण में मतदाता जागरूकता अभियान के प्रतीक को रंगोली के माध्यम से दशार्या गया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए अपनी कला कृतियों , वाल हैंगिंग, पेन्टिंग एवं अपने स्कूल यूनिफार्म पर प्रतीक चिन्ह लगाकर जागरूकता अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान छात्राओं ने मानव 600 मीटर लम्बी मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए डीडीसी ऋतु सुहास ने कहा कि गांव में अधिकांश महिलायें व दिव्यांग को मताधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करना है। बच्चे व अभिभावक इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करेंगे। बच्चे ही देश के भविष्य हैं , आगे चल कर वह अच्छा नेता चुनेंगे। यह सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह देश- प्रदेश के भविष्य को संवारने में एक अच्छे नेता का चुनाव करेंगे । उन्होंने आगे कहा कि लोग जात पात धर्म से उठकर वोट करें अपने कीमती वोट को बेकार न करें। इस दौरान विद्यालय के संस्थापक एवं प्रबन्धक अयाज अहमद खां, प्रधानाचार्या रेखा सिंह, तरन्नुम खानम, गौरी वर्मा, सबा, के अलावा क्षेत्र के गणमान्य मन्नान प्रधान सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment