.

सपा :रामदर्शन-वसीम आउट, नफीस अखिलेश ने मारी बाजी, अधिकतर वर्तमान विधायक बने उम्मीदवार

अजमगढ़। वैसे तो चुनाव लड़ने की तैयारियां सभी पार्टीयों के लोग अपने अपने स्तर से कर रहे है। लेकिन समाजवादी पार्टी ने कुछ जगहो के टिकट वितरण में फेर बदल करते हुए प्रत्याशियों को बदल दिया है। इस बदलाव में मुबाकरपुर से जहां पूर्व विधायक रामदर्शन यादव का टिकट काट कर पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव को दिया गया है। वही गोपालपुर में ऊर्जामंत्री वसीम अहमद की जगह युवा नेता नफीस अहमद को प्रत्याशी बनाया गया है। इसी तरह सदर से वनमंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, दीदारगंज आदिल शेख,लालगंज बेचई सरोज,फूलपुर-पवई श्याम बहादुर यादव, मेहनगर कल्पनाथ पासवान, सगड़ी अभय नरायन पटेल, गोपालपुर नफीस अहमद, अतरौलिया डा.सग्रांम यादव, निजामाबाद से  आलम बदी को प्रत्याशी बनाया गया है। वही मुबाकरपुर में अखिलेश समर्थकों में जहाँ खुशी की लहर दौड़ गयी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। इस दौरान जि.प.स.मोहम्मद जियाउल्लाह अंसारी, सपा युवा नेता मोकरर्म मलिक,प्रमोद सिंह,बहादुर यादव,अम्मार अदीबी,सरफराज अहमद,विजय नारायण यादव,देवसी यादव,चंद्रशेखर आदि लोग सम्मिलित रहे। वहीँ युवा कार्यकर्ताओं ने नफीस अहमद को टिकेट मिलने पर शहर सहित गोपालपुर क्षेत्र में मिठाइयां बाँट प्रसन्नता जाहिर किया , इस अवसर पर सौरभ डालमिया और प्रवीण दीक्षित ने कहा की मुख्यमंत्री जी के निर्णय ने साबित कर दिया की सपा अब युवा जोश और ताकत पर भरोसा रख प्रदेश का विकास करेगी। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment