मोहम्मदपुर : आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उत्तरगांवा ग्रामसभा स्थित कोनौली गांव के समीप सोमवार की भोर में दो ट्रकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। हादसे के बाद दूसरी ट्रक का चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। दोनों वाहनों को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार कानपुर शहर से मयूर ब्रांड वनस्पति घी लादकर आजमगढ़ के लिए रवाना हुए दो ट्रक गुरुवार की भोर में गंभीरपुर क्षेत्र से गुजर रहे थे। क्षेत्र के कोनौली गांव के समीप भोर में करीब 3 बजे आगे चल रहे वनस्पति लदे ट्रक की विपरीत दिशा से आ रहे दूसरी ट्रक से भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। जबकि वनस्पति लदे ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। चालक के लाइसेंस के आधार पर मृतक की शिनाख्त 34 वर्षीय राम सिंह पुत्र जगन्नाथ निवासी भौंतीखेड़ा कानपुर नगर के रूप में की गई। इस मामले में मृतक ट्रक चालक के साथ चल रहे दूसरे ट्रक चालक भूरा पाल की तहरीर पर गंभीरपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मृतक के एक पुत्र और एक पुत्री बताए गए हैं। हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा था ।
बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गए
आजमगढ़ : जिले में दो स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहानागंज कस्बे के समीप सोमवार की सुबह करीब 10 बजे दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक बाइक सवार युवक घायल हो गया। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर दिए जाने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल दिनेश यादव (25) पुत्र गौरीशंकर मऊ जनपद के रानीपुर थाना अंतर्गत ताहिरपुर गांव का निवासी बताया गया है। दुर्घटना के वक्त वह किसी कार्यवश जिला मुख्यालय की ओर आ रहा था। इसी क्रम में कंधरापुर थाना क्षेत्र के मीरिया गांव के पास रविवार की रात करीब 8 बजे बाइक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से चालक घायल हो गया। घायल 18 वर्षीय सचिन पुत्र महेश शहर कोतवाली क्षेत्र के कोल ककरहटा गांव का निवासी बताया गया है। दोनों घायलों का जिला अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।
रोडवेज बस से कुचलकर बाइक सवार महिला की मौत
रानी की सराय :आजमगढ़ : रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटवा गांव के समीप सोमवार की दोपहर रोडवेज बस से कुचलकर बाइक सवार महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद रोडवेज बस चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा। इस दुर्घटना में मृतका का भतीजा भी मामूली रुप से घायल हो गया जिसका उपचार स्थानीय स्तर पर चल रहा है। अहरौला थाना क्षेत्र के शाहपुर सारैन ग्राम निवासी रामप्रताप प्रजापति की 45 वर्षीय पत्नी माधुरी देवी कुछ दिनों पूर्व बिलरियागंज क्षेत्र के भीमबर ग्राम निवासी ननद के घर आयोजित विवाह कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। सरायमीर थाना क्षेत्र में रहने वाली माधुरी की दूसरी ननद के घर भी वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होना है। सोमवार को दिन में माधुरी देवी अपने जेठ के पुत्र शिवचंद (25) पुत्र शंकर प्रजापति के साथ अपने दूसरी ननद के घर जा रही थी। बाइक सवार चाची-भतीजा दोपहर करीब 2 बजे कोटवा गांव के समीप पहुंचे। उसी दौरान वाराणसी की ओर जा रही रोडवेज बस से बाइक में टक्कर लगी और महिला सड़क पर गिर पड़ी। जबकि बाइक चालक दूसरी ओर गिरा। बस से कुचलकर सड़क पर गिरी महिला की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के दो पुत्री व तीन पुत्र बताए गए हैं। घायल युवक का उपचार स्थानीय स्तर पर चल रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment