अमिलो :आजमगढ़ : विधानसभा चुनाव में एक-एक वोट के महत्व को देखते हुए प्रशासन द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। अब नेता जी सुभाषचंद्र बोस के चालक व अंगरक्षक रहे कर्नल निजामुद्दीन ने भी चुनाव में अपने वोट के अधिकार को समझते हुए आमजन से बढ़चढ़ कर मतदान करने का आह्वान किया है। कहा कि लोकतंत्र के इस महा पर्व में एक-एक वोट का बहुत ही महत्व है। मतदाता स्वीप प्रभारी/ डीडीसी ऋतु सुहास सोमवार को मुबारकपुर के ढकवा पहुंची और कर्नल निजामुद्दीन से मुलाकात की। नेता जी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर बधाई दी और मतदाता जागरुकता अभियान के तहत लोगों से शत-प्रतिशत मतदान करने के आह्वान की अपील की। कर्नल निजामुद्दीन से आग्रह करते हुए कहा कि आप सबसे बुजुर्ग व्यक्तियों में शामिल होते हुए एक सम्मानित नागरिक भी हैं। इसलिए आप मतदाता जागरुकता अभियान में जहां तक हो सके अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कर्नल निजामुद्दीन ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि पुरुष हो या महिला सभी को अपने वोट का इस्तेमाल सही तरीके से करना चाहिए। चुनाव के दिन 100 फीसद वोट करने के लिए अभी से सबको तैयार रहना चाहिए।
Blogger Comment
Facebook Comment