.

नेता जी की जयंती पर भारत रक्षा दल ने विभूतियों को आजमगढ़ गौरव सम्मान दिया

आजमगढ़। 23 जनवरी। आजादी के महानायक वीर पुरूष नेता जी सुबाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस पर आज भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय मेहता पार्क में कार्यक्रम का आयोजन कर अपने आदर्ष पुरूष को नमन करते हुए उनके आदर्षो व संघर्षो से सीख लेते हुए उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया साथ ही इसी अवसर पर जिले की दस विभूतियों को आजमगढ़ गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कल्पनाथ सिंह, राजाराम चैरसिया, सभाजीत पाण्डेय, भानू प्रकाष श्रीवास्तव द्वारा नेता जी के चित्र पर माल्र्यापण, दीप प्रज्जवलन व झंडारोहण कर किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं का परिचय उपरान्त सम्मान कार्यक्रम किया गया जिसमें साहित्य के क्षेत्र से पं. अमरनाथ तिवारी व जगदीष प्रसाद बरनवाल‘कुन्द’, खेल से अजय मौर्य, चिकित्सा क्षेत्र से डा. विनय यादव व डा. डी.डी. सिंह, रचना क्षेत्र से मूर्तिकार षैलेन्द्र सिंह सिद्धार्थ, समाजसेवा क्षेत्र से अनीस अहमद व नसीम अहमद, योग क्षेत्र से शोभा देवी और संगीत कला क्षेत्र से हरिहरपुर घराने के दुर्गेष मिश्र व उनकी टीम का संगठन द्वारा सम्मान पत्र व अंगवस्त्रम् भेंट  कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित संगठन के विभिन्न ईकाईयों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संगठन द्वारा किए जा रहे कार्याे व भावी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी जिसमें प्रमुख रूप् से सामाजिक जागरूकता लाते हुए समाज मे व्याप्त कुरीतियों व भ्रष्टाचार के विरूद्ध संघर्ष जारी रखते हुए समाज से भिक्षावृत्ति की समाप्ति हेतु संगठन के एक विंग अल्ला भगवान के नाम पर दे दे बाबा के गठन करने का निर्देष दिया गया साथ ही ब्लाक व तहसील ईकाईयों को होम्योपैथ व एलोपैथ दवा किट को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी। कार्यक्रम के बीच अतिथियों ने संगठन द्वारा प्रकाषित स्मारिका मातृभूमि का विमोचन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय चित्रांष महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भानू प्रकाष श्रीवास्तव ने कहा कि आप लोगों द्वारा किए जा रहे लावारिष मृतकों के दाह संस्कार में मैं भी अपनी भागीदारी करते हुए प्रति दाह संस्कार में 1000 रूपयें का आर्थिक सहयोग प्रदान करूंगा। इसी क्रम में दीवानी के वरिष्ठ अधिवक्ता अषोक अस्थाना ने कहा कि आगामी 30 जनवरी को खिचड़ी भोज में चावल का सहयोग मेरे द्वारा होगा इसका वादा किया।
कार्यक्रम को प्रमुख रूप से शुत्रुघन सिंह एडवोकेट, बनवारी लाल जालान, ई. रामनयन षर्मा, स्वामी वैष्णवानन्द, षमसुद्दीन, रिटायर्ड कर्नल नन्दलाल यादव जी आदि ने संगठन द्वारा किए गए इस कार्यक्रम के लिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाइ दिया। कार्यक्रम का आयोजन में सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता लगे रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment