आजमगढ़। नारी शक्ति संस्थान की अध्यक्ष डा. वन्दना द्विवेदी के नेतृत्व में संस्थान की महिलाएं मंगलवार को नवागत पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी से मिलकर उनको बुकें भेंटकर स्वागत किया। महिलाओं ने शहर के नरौली मोहल्ले में विगत दिनों एक युवती के साथ हुये सामूहिक दुष्कर्म के बावत जानकारी दी और पर्दाफाश करने के लिए पुलिस को धन्यवाद भी कहा। साथ ही कप्तान को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर महिलाओं की सुरक्षा की गुहार भी लगाई। पुलिस अधीक्षक को दिये गये प्रार्थना पत्र में नारी शक्तियों ने बताया कि नगर के सभी चौराहों पर महिला कांस्टेबल बूथ बनवाया जाय जिससे महिलाएं तत्काल अपनी समस्या महिला पुलिस को बता सकें। नगर में चलने वाले सभी आटों चालकों का ड्रेस कोड अनिवार्य किया जाय, साथ ही सभी आटो चालकों को रजिस्ट्रेशन नम्बर आवंटित हो ताकि इससे जुड़ी आवश्यक जानकारी पुलिस प्रशासन के पास हमेशा उपलब्ध रहे। संस्थान की महिलाओं ने महिला सुरक्षा के लिए सभी चौराहों पर सीसी टीवी कैमरा लगाये जाने की मांग की। महिलाओं ने बताया कि नगर के कुछ चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे है उनमें से कुछ खराब हो गये उसे तत्काल दुरूस्त करवाया जाय साथ ही नगर के सभी कोचिंग सेन्टरों पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाय जिससे कभी भी महिला के साथ अप्रिय घटना न हो सकें। इस अवसर पर संस्थान की अध्यक्ष वन्दना द्विवेदी, सचिव डा. पूनम तिवारी, संरक्षक विजय लक्ष्मी मिश्रा, उपाध्यक्ष अनामिका सिंह पालीवाल, कोषाध्यक्ष रश्मी डालमिया, मंत्री अनीता द्विवेदी, विनीता राय, सुधा तिवारी आदि मौजूद रहीं।
Blogger Comment
Facebook Comment