आज़मगढ़ 24 जनवरी 2017-- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर आबकारी विभाग द्वारा की गई छापेमारी के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होने कहा कि जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू है। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी तथा भयमुक्त वातावरण में कराने के उद्देश्य से बाहर से आने वाली अवैध शराब एवं जनपद में तैयार होने वाली अवैध शराब को पकड़ने के लिए छापेमारी करने का निर्देश दिया। उन्होने जानकारी प्राप्त किया कि अब तक की गई छापेमारी में कितनी अवैध शराब पकड़ी गई। इस पर जिला आबकारी अधिकारी राम सिंह ने अवगत कराया कि अब तक छापेमारी में सर्किल एक सदर में 27 व्यक्तियों के उपर केस तथा 435 ली0 अवैध शराब, सर्किल दो सगड़ी में 600 ली0, सर्किल तीन लालगंज में 22 व्यक्तियों के उपर केश तथा 475 ली0 तथा सर्किल चार फूलपुर में 24 व्यक्तियों के उपर केश तथा 394 ली0 अवैध शराब पकड़ी गई। इस पर जिलाधिकारी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव में डयूटी भी नही लगी है। और छापेमारी का कार्य भी नही चल रहा है। आबकारी विभाग द्वारा की गई छापेमारी सन्तोष जनक न पाये जाने पर आबकारी अधिकारी तथा 4 इन्सपेक्टर के अग्र्रिम आदेश तक वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि छापेमारी का कार्य युद्ध स्तर पर करे यदि पुलिस या पैरा मिलिट्री फोर्स की आवश्यकता हो तो बताए। फोर्स की जिनती आवश्यकता होगी उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होने कहा कि लापरवाही/शिथिलता बर्दास्त नही की जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि छापेमारी के बाद शाम तक की गई कार्यवाही और पकड़ी गई अवैध शराब की रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सर्किल एक सदर के इन्सपेक्टर नन्दलाल चैरसिया, सर्किल दो सगड़ी के संजीव कुमार सिंह, सर्किल तीन लालगंज के इन्पेक्टर आरके सिंह तथा सर्किल चार फूलपुर के इन्सपेक्ट मनीष कुमार उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment