सगड़ी : सगड़ी विधानसभा से सपा प्रत्याशी व वर्तमान विधायक अभय नारायण पटेल को पुनः टिकट मिलने से नाराज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मंगलवार की सुबह सड़क पर उतर पड़े और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम करके उग्र प्रदर्शन किया । कार्यकर्ता विधायक मुर्दाबाद व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे ।10:00 बजे के करीब चुनहवा बाजार चौक पर समाजवादी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता अभय नारायण पटेल का पुतला लेकर नारेबाजी करते हुए पहुंचे बिलरियागंज जीयनपुर रोड को जाम कर विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विधायक का पुतला फूंका । कार्यकर्ताओं का कहना था कि सपा विधायक ने 5 साल तक क्षेत्र में कोई काम नहीं किया विकास के नाम पर केवल विद्यालयों को विधायक निधि कमीशन पर दिया । यही नहीं विधायक ने सपा कार्यकर्ताओं को समय-समय पर पुलिस से उत्पीड़न कराया और फर्जी मुकदमा दर्ज कराया । कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी यहां स किसी जुझारू कार्यकर्ता को टिकट दें ताकि दोबारा हम लोग विधानसभा सगड़ी को जीत सकें । पुतला फूकने वालों में छात्र नेता काशीद हमदम, देवनाथ गोल्डन, गुलाब यादव, कैलाश यादव, श्याम , श्यामदेव, मोहित पासवान, राजेश यादव, विवेक सिंह, सरफराज , गोलू ,सोहेल, शेरू, हम्माद आदि लोग उपस्थित थे । इसी क्रम में दिन के 1:00 बजे के करीब आंखीपुर बाजार (हनुमानगंज) में सपा कार्यकर्ता गयादीन तिवारी के नेतृत्व मेंलोगों ने विधायक अभय नारायण का पुतला फूंक कर नारेबाजी की । इस दौरान कौशल यादव, सूर्यभान यादव, विलास यादव , सगति यादव, गिरजा उपाध्याय, श्रवण उपाध्याय उपस्थित थे ।
Blogger Comment
Facebook Comment