आजमगढ़। कांग्रेस के साथ गठबंधन के भरोसे दोबारा सत्ता पाने की तैयारी में जुटे सीएम अखिलेश की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अखिलेश द्वारा प्रत्याशियों की सूची जारी करने के अगले दिन ही कार्यकर्ताओं मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र में बगावत कर दी है। मंगलवार को दो विधानसभा गोपालपुर व सगड़ी में घोसित प्रत्याशी के खिलाफ सपाई सड़क पर नजर आए। इस दौरान लोगों ने प्रत्याशियों का पुतला फूंका और अखिलेश यादव से तत्काल प्रत्याशी बदलने की मांग की। मांग पूरी न होने पर पदाधिकारियों ने त्यागपत्र देने की चेतावनी दी। बता दें कि सोमवार को सीएम अखिलेश यादव द्वारा आजमगढ़ की सभी दस सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की गई। अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह के दो करीबियों मुबारकपुर से रामदर्शन यादव और गोपालपुर से राज्यमंत्री वसीम अहमद का टिकट काट दिया गया। सीएम ने मुबारकपुर से अखिलेश यादव व गोपालपुर से राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नफीस अहमद को प्रत्याशी बनाया है। वहीं मेहनगर सीट पर भाजपा से आए पूर्व विधायक कल्पनाथ पासवान को टिकट दिया गया है। बाकी सीटों में मुबारकपुर की फेरबदल के बाद अखिलेश ने मौजूद विधायकों को ही मैदान में उतारा है। वसीम का टिकट कटने के बाद उनके समर्थक आक्रोशित हो उठे और मंगलवार की सुबह सीएम अखिलेश के निर्णय खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान जहां लोगों ने प्रत्याशी का पुतला फूंका वहीं सीएम से सवाल किया कि जिसे विधायक को तीन-तीन विभागों का राज्यमंत्री बनाया गया और जिसे बेस्ट विधायक का दर्जा दिया गया वह एकाएक कैसे इतना बुरा हो गया कि उसका टिकट काट दिया गया। कार्यकर्ताओं ने कंधरापुर में पुतला फूंकने के बाद फैसला न बदलेने पर त्याग पत्र देने की चेतावनी दी इस क्रम में सगड़ी विधायक अभय नारायण पटेल को टिकट मिलने से यहां के कार्यकर्ता नाराज है। लोगों ने चुनहवा में विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री से प्रत्याशी बदलने की मांग की। आशंका है की अब विरोध की यह रणनीति मुबारकपुर और मेहनगर में भी उपयोग में लायी जा सकती है । वहीं सपा के जिला सचिव एस के सत्येन ने इस तरह के प्रदर्शन को विपक्षी दलों की साजिश करार दिया हैं। उन्होंने कहा कि सपा के सभी कार्यकर्ता सीएम अखिलेश के फैसले के साथ है। कहीं कोई विरोध नहीं है। अगर कोई पार्टी कार्यकर्ता विरोध करता है तो उसके खिलाफ निश्चित ही अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment