.

पुलिस अभियान : कई वांछित चढ़े पुलिस के हत्थे

आजमग़ढ़। पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी के निर्देश मे जनपद में चलाये जा रहे अभियान  के तहत मंगलवार को पुलिस ने कई कार्रवाई की। निजामाबाद थाने के उपनिरीक्षक कौशल कुमार पाठक मय हमराह द्वारा अभियुक्त  मुस्ताक अहमद पुत्र छांगू निवासी. शाही कटरा थाना. कोतवाली मऊ जनपद. को रानीपुर से 40 लीटर नाजायज अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में थानाप्रभारी   निजामाबाद रामायण सिंह द्वारा मय हमराह गैगेस्टर अधि. के वांछित अभियुक्त अजय यादव पुत्र सूबेदार यादव निवासी. फरीदाबाद थाना. निजामाबाद को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर चालान किया गया। इसी क्रम में सरायमीर मे ंकुल 06 वारेंटियों को गिरफ्तार किया गया । जिसमें उप निरीक्षक बांके बहादुर सिंह व उनके हमराहियों द्वारा 04 वारेंटियों में क्रमश: रतन पुत्र बलिराम, हरेंद्र पुत्र सलीराम, धर्मेंद, जीतेन्द्र पुत्रगण केदार पता नंन्दाव सम्बंधित अभियुक्त  राजकुमार पुत्र जयराम पता चकिया इब्राहिमपुर थाना सरायमीर व उप निरीक्षक प्रदीप कुमार राही द्वारा फरार वाररेंटी अनिल गुप्त पुत्र जिया लाल संजरपुर को धारा 420 पाऊच शराब  के साथ  गिरफ्तार किया गया ।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment