.

सपा मासिक बैठक में नेताओं ने अखिलेश का ही किया गुणगान

आजमगढ़: वक्त की नजाकत देख कभी मुलायम सिंह यादव के इशारे  पर हल्ला बोल देने वाले जनपद के नेता अब पूरी तरह से उनसे मुह मोड़ मुख्यमंत्री अखिलेश के साथ नजर आ रहे है। आजमगढ़ समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में सभी ने अखिलेश यादव का गुणगान किया।  समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने पार्टी की मासिक बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा की प्रदेश में होेने वाले विधानसभा चुनाव मे विकास ही मुद्दा होगा।। श्री यादव ने कहा कि पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने विकास का जो सपना देखा था, उसे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने धरातल पर उतार कर उत्तर प्रदेश का नक्शा बदल दिया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के विकास माडल की नकल देश के दूसरे प्रदेश में हो रही है। श्री यादव ने कहा कि यू0पी0 100 सेवा शुरू होने से जहां अपराधियों की नींद हराम हो गयी है ,वहीं 108 समाजवादी एम्बुलेंस सेवा गरीब की झोपड़ी तक सरकार की सेवा दे रही है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से व्यापार और किसानी दोनों का विकास होगा। श्री यादव ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि गांव-गांव समाजवादी पार्टी की सरकार के विकास और जनकल्याणकारी कार्याें को जनता के बीच ले जायं और फिर प्रदेश की बागडोर अखिलेश यादव को सौपने के लिए कमर कस लें। बैठक को सम्बोधित करते हुए उ0प्र0सरकार के वनमंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि उ0प्र0 की समाजवादी सरकार जनकल्याण के लिए समर्पित रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में पुनः  प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ता गांव-गांव निकलें। बैठक में उत्तर प्रदेश खाद्य आयोग के चेयरमैन नन्दकिशोर यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि जितना काम मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया है उतना किसी भी प्रदेश में नहीं हुआ। पूर्व सांसद श्री नन्दकिशोर यादव ने कहा कि नोटबंदी से देश की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। व्यापारी ,किसान ,नौजवान बेबस हो गये हैं। जबकि प्रधानमंत्री की मित्र मण्डली के चंद उद्योगपति माला-माल हो गये हैं। उन्होंने कहा कि भा0ज0पा0 को उत्तर प्रदेश की जनता सबक सिखायेगी। बैठक में हरिप्रसाद दूबे ,कल्पनाथ पासवान , डा0हरिराम सिंह यादव ,मीडिया प्रभारी एस0के0सत्येन ,भोला पासवान ,रामबुझारत यादव , देवनाथ साहू , मु0राशिद खान , राजाराम सोनकर ,लालमनि राजभर , राजनरायन , हंसराज , शर्मानन्द पाण्डेय , हकीम बेग , गुलाबचंद चैहान , हरिकेश यादव , दुर्गविजय राम , संतलाल विश्वकर्मा , वीरेन्द्र यादव , द्रौपदी पाण्डेय ,गुड्डी देवी ,सुनीता सिंह ,सना परवीन ,सुनीता उपाध्याय ,रामप्रवेश यादव ,रामानुज सिंह ,रामलखन प्रजापति ,जयराम पटेल ,आनन्द गुप्ता उपस्थित थे। अंत में अतरौलिया स0यु0स0अध्यक्ष फिरतू मौर्य के निधन पर दो मिनट मौन रख कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment