.

"आशंसा समिति" द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया


आजमगढ़ : रविवार को प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्राथमिक विद्यालय अमुडी में "आशंसा समिति" द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में  नवजात से लेकर 16 वर्ष के बच्चों का शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर 'डॉ. डी.डी. सिंह' द्वारा स्वास्थ्य परिक्षण किया गया तथा कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया गया। शिविर में आए हुए बच्चे और उनके अभिभावक को संबोधित करते हुए डॉ सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का निर्माण होता है। अतः बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है। खाना खाने से पहले और शौच के बाद साबुन से हाथ धोना चाहिए। फ़ास्ट फ़ूड का त्याग करना चाहिए। घर का साफ और ताजा भोजन करना चाहिए। छः माह तक के बच्चों को केवल माँ का दूध पिलाना चाहिए। छः माह का होने पर ही अन्नप्राशन कराएं, इससे बच्चों में पूरक आहार प्राप्त होता है। साथ ही 2 वर्ष तक स्तनपान अवश्य कराएं। सभी बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं। इससे बच्चों में विभिन्न प्रकार की घातक बिमारियों से लड़ने की क्षमता विकसित होती है। इस अवसर पर अलका सिंह, प्रज्ञा सिंह, विपिन यादव सहित काफी लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment