आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र के शाहडीह गांव में रविवार की सुबह 9:00 बजे राशन बांटने के विवाद में प्रधान के देवर व कोटेदार आपस में भिड़ गए और जमकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई । घटना की सूचना पर पहुंची रौनापार पुलिस प्रधान के देवर व कोटेदार को थाने ले आई । घटना की सूचना पर गांव और आसपास के दोनों पक्षो के सैकड़ों लोग रौनापार थाने में पहुंचे और प्रधान और कोटेदार को छोड़ने का दबाव बनाने लगे। जिससे नाराज पुलिस ने समर्थकों पर जमकर लाठी भांजी , मारपीट व भगदड़ में आधा दर्जन से ऊपर लोग घायल हो गए । जानकारी के मुताबिक शाहडीह गांव में भीमसेन पुत्र राम अवध यादव कोटे की दुकान चलाते हैं रविवार की सुबह 9:00 बजे कोटेदार राशन बांट रहा था कि गांव की प्रधान सुशीला देवी पत्नी चंद्रशेखर का देवर धर्मेंद्र यादव 30 पुत्र लेहरु यादव अपने समर्थकों के साथ कोटेदार के यहां पहुंचे और राशन देने के लिए कहा, कोटेदार द्वारा कहा गया कि जिसकी सूची में नाम है उसी को राशन देंगे, इस बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी और देखते देखते ही मारपीट हो गई। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को थाने ले आई । घटना की सूचना पर दोनों पक्ष के समर्थक थाने पर पहुंच गए और प्रधान व कोटेदार को छोड़ने का दबाव बनाने लगे। हंगामा होते देख नाराज पुलिस ने समर्थकों पर लाठियां भांज दी जिससे मौजूद लोग भाग खड़े हुए। इस घटना में मारपीट में राम जन्म 26, नारद 30, प्रकाश 30, बीरबल 32, रामटहल 40, धर्मेंद्र साहनी 25, राम जन्म 27 मार्च 35 नारद राजबहादुर 42 इंद्रावती 38 अनीता 25 सुनीता प्रेमचंद 38 महेंद्र 45 राजबहादुर 42 गुड्डी 23 किशनी 27 घायल हो गये । इस दौरान ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए थाने के सामने जाम भी लगा दिया था और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस ने लाठीचार्ज नहीं किया है और दोनों पक्षों को 151 में चालान कर दिया गया है।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment