आजमगढ़.: रौनापार थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। शनिवार को दिन में पीड़ित छात्रा की हालत अचानक गंभीर हो जाने पर परिजन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराए है । रोचक बात यह कि घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस इस बात से अनभिज्ञ बनी रही। रविवार को मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में अाने पर मुकामी पुलिस सक्रिय हुई। जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्रा का पिता जीविकोपार्जन के लिए पंजाब रहता है। घर पर उसकी पत्नी अपनी दो बेटियों के साथ रहती है। आरोप है कि पीड़ित छात्रा बीते पांच जनवरी की रात अपनी मां व छोटी बहन के साथ मंडई में सोई थी। रात करीब 10 बजे उसी गांव में स्थित अपनी ननिहाल में आए शहर निवासी युवक मंडई में पहुंचा और बहन के साथ सोई छात्रा को मुंह दबाकर उठा ले गया। आरोपी युवक ने कुछ दूरी पर ले जाकर पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म किया। भोर में करीब तीन बजे आरोपी के चंगुल से छूटकर बदहवाश हालत में पीड़ित किशोरी अपने घर पहुंची और आपबीती अपनी मां को बताई। सुबह होने पर पीड़िता की मां आरोपी के ननिहाल पहुंची और उसके नाना से घटना के बाबत बताया, लेकिन परिजनों ने उसे डांटकर भगा दिया। पीड़ित पक्ष घटना की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा लेकिन वहां भी उन्हें दुत्कार मिली। शनिवार को दिन में पीड़िता की हालत गंभीर हो जाने पर उसे जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में पहुंचने पर सक्रिय हुई पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। इस संबंध में एसपी ग्रामीण एसके सिंह ने बताया कि अभी पीड़ित पक्ष की तहरीर थाने नहीं पहुंची है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। वहीं सीआे सगड़ी शोहराब आलम का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment