.

सगड़ी : मतदाता जागरूकता को चित्रों के साथ बनायीं गयी तीन किमी लंबी मानव श्रृंखला




आजमगढ़ : सगड़ी तहसील क्षेत्र के अंजान शहीद बाजार में हजारों छात्र/छात्राओं ने लगभग तीन किलो मीटर लम्बी  मानव श्रृंखला बनाकर 'जागो मतदाता जागो'  के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के का अभियान चलाया । श्रंखला में शामिल लोग सैकड़ों पेटिंग्स ले रखे थे जिन पर वोटर जागरूकता के स्लोगन और चित्र थे। हालाँकि इस विशाल मानव श्रंखला के चलते जिसके कारण जीयनपुर बाजार के मुख्य चौक और अंजानशहीद मोड़ से ही रूट को डाइवर्ट कर दिए जाने से गुजरने वाले लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इस दौरान रंग विरंगे कपड़ों में कई कालेज की छात्र/छात्राये हाथो में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्लोगन लिखे नारो के साथ जागो मतदाता जागो के संदेश देते हुए नारे लगा रहे थे और हाथो में बैनर पोस्टर लेकर चल रहे थे जिसमें मौलाना आजाद इण्टर कालेज, किदवई बालिका इंटर कालेज, मिर्ज़ा एहसानुल्ला पीजी कालेज सहित अन्य संस्था के हजारों बच्चो व् वायस ऑफ़ आजमगढ़ ने मतदाताओं को जागरूक करने की पहल की और जमकर नारे लगाए । इस दौरान काफी संख्या में पुलिस के जवान भी जगह जगह लगे रहे जिससे कोई अप्रिय घटना न हो सके। अंत में डीडीसी रितु सुहास ने छात्रो को संबोधित करते हुए कहा कि आप तो मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले ही साथ में अपने आसपास के लोगो को वोट के अधिकार बताये और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करे। जिससे मजबूत लोकतंत्र का निर्माण हो सके, एक मजबूत लोकतंत्र से ही हम सब का बेहतर भविष्य का निर्माण हो सकता है।
छात्र छात्राओं के चित्र को इक्ट्ठा कर उनमे से सबसे सुंदर चित्र व् स्लोगन को पुरस्कार दिया जायेगा ।

इस दौरान प्रबंधक मिर्जा आरिफ बेग, प्रधानाचार्य डा0 मोहम्द शाहेदीन, प्रधानाचार्य इशरत जहां, मिर्ज़ा अराफात बेग, सीमा, भारती श्रीवास्तव, मो0 सुफियान, फहीम अहमद, मोहम्द सालिम, डा0 कृष्कान्त यादव, डा0 मुराद बेग, डा0 अराफात बेग, डा0 नीतू सिंह, डा0 हेमा सिंह, डा0 सत्यप्रकाश आदि  उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment