.

प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को पढ़ाया गया आचार संहिता का पाठ

आज़मगढ़ 19 जनवरी 2017 -- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीपी सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में जनपद के समस्त प्रिन्टिंग प्रेस के संचालकों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर समस्त प्रिन्टिंग प्रेस के संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष रूप से कराने के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावित है। आदर्श आचार संहिता लग जाने के 24 घन्टे के अन्दर बैनर, पोस्टर, होर्डिगं, पम्पलेट, झण्डा आदि उतरवा दिया गया है। उन्होेने प्रिन्टिंग प्रेस संचालकों से कहा कि जिस भी उम्मीदवार या पार्टी का झण्डा, बैनर, बिल्ला, पम्पलेट, पोस्टर, होर्डिगं, फ्लैक्स, हैण्डबिल का प्रकाशन करते है तो उस पर अपने फर्म का नाम व मोबाइल नम्बर अवश्य प्रकाशित करें। इसके साथ ही साथ दो प्रतियां के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करना सुनिश्चत करें। उन्होेने बताया कि विधान सभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक उम्मीदवार के लिए खर्च की सीमा 28 लाख रूपये निर्धारित की गई है। इसी के अन्तर्गत उम्मीदवार अपना चुनावी खर्च कर सकते है। उन्होने प्रिन्टिंग प्रेस संचालकों को बताया कि 20 हजार से उपर की धनराशि का भुगतान एकाउन्ट पेयी चेक के माध्यम से होगा। इसके नीचे की धनराशि का भुगतान नकद प्राप्त कर सकते है। उन्होनेे कहा कि रू0 20 हजार के उपर का भुगतान पार्ट में नही (अलग-अलग बिल से) लेना है। उन्होने बताया कि जो भी प्रकाशन सामग्री है उसका पूरा विवरण अलग रजिस्टर में अंकित करना सुनिश्चित करें। यदि प्रकाशन सामग्री में प्रेस का नाम, मो0नं0 मुद्रित नही करेगे तो धारा-127 के अन्तर्गत नोटिस जारी की जायेगी और आवश्यकता पड़ने पर लाइसेन्स भी निरस्त किया जा सकता है। उन्होने बताया कि जब भी कोई सूचना मांगी जायेगी तो उसे उपलब्ध कराना पड़ेगा। उन्होने सभी प्रिन्टिंग प्रेस संचालकों से आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए विधान सभा चुनाव निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न हो, अपना योगदान व सहयोग देना सुनिश्चित करें । इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग वीके चौधरी, सहायक उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य, सहायक निर्वाचन अधिकारी राकेश सिंह, प्रिन्टिंग प्रेस एसएस ट्रेडर्स, माॅ दुर्गा कम्प्यूटर प्रिन्टिंग प्रेस, राजेश प्रिन्टिंग प्रेस, जय अम्बे डिजिटल आर्ट, आदित्य फ्लैक्स, रायल एडवरटाइज, मौर्य एडवरटाइजिंग सर्विस, मंगल आर्टस, यादव प्रिन्टर्स, राजेश प्रिन्टर्स, आरके प्रिन्टर्स, विद्या मंदिर प्रेस, किंग फ्लैक्स, शरद प्रिन्टर्स, नवीन यादव प्रेस, गुप्ता प्रेस, आर्यन फ्लैैैैक्स, गणपति आफसेट प्रेस तथा वैशाली ऑफसेट  प्रिन्टिंग प्रेस के संचालक उपस्थित थें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment