आजमगढ़ : शहर कोतवाली व सिधारी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में घायल नेपाली चौकीदार की मौत हो गई। वहीं एक 50 वर्षीय महिला घायल हो गई। घायल महिला का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। सिधारी कस्बे में किराए का मकान लेकर रात में क्षेत्र की पहरेदारी करने वाला नेपाली चौकीदार 30 वर्षीय दिलबहादुर पुत्र भक्तबहादुर नेपाल देश के आछाम जिले का रहने वाला था। वह कई वर्षों से परिवार की आजीविका चलाने के लिए सिधारी व आसपास के क्षेत्रों में रात में पहरेदारी का काम करता था। शनिवार को मकर संक्रांति के अवसर पर वह दुकानदारों के यहां त्यौहारी वसूल करने निकला था। शहर के मड़या मोहल्ले में वह दोपहर करीब 12 बजे बाइक की चपेट में आकर घायल हो गया। जिला अस्पताल से रेफर कर दिए जाने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना पाकर जनपद में ही निवास कर रहे मृतक के चाचा टेकबहादुर शव को लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा। मृतक के दो पुत्र एक पुत्री बताए गए हैं। मृतक की पत्नी टोली का रो-रो कर बुरा हाल है। इसी क्रम में सिधारी थाना क्षेत्र के हरबंशपुर स्थित सुखदेव पहलवान मूर्ति के समीप रविवार कि सुबह करीब 10:30 बजे आटो रिक्शा से उतरकर निरंकारी सत्संग भवन जा रही महिला बाइक की चपेट में आकर घायल हो गई। गंभीर रुप से घायल महिला 50 वर्षीय रूमा देवी पत्नी स्व. मोती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल महिला रानी की सराय थाना क्षेत्र के तमौली गांव की निवासी बताई गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment