अम्बारी: आजमगढ़ : रविवार दिन में 12 बजे के लगभग मार्टिनगंज तहसील के सिसवारा मोड़ पर उड़नदस्ता प्रभारी रमाकांत सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे । तभी अम्बारी की तरफ से आती जाइलो गाड़ी जो जौनपुर की तरफ जा रही थी को रोक कर जब उसकी जांच पड़ताल की गयी तो उसमे सवार व्यक्ति के पास से 65 सौ दिरहम विदेशी मुद्रा मौजूद मिली । बरामद मुद्रा की कीमत भारतीय मुद्रा में सवा लाख के लगभग है। गाड़ी मे मिले काफिल अहमद पुत्र सकील अहमद ग्राम कुसहा थाना फूलपुर के निवासी है वह बिदेशी मुद्रा के साथ जौनपुर की तरफ जा रहा था कि उड़न दस्ते के हाथ पड़ गया । थानाध्यक्ष दीदारगंज विजय प्रकाश यादव ने बताया कि काफिल के खिलाफ 123 लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय को सौप दिया जायेगा । जानकारी मिली कफ़ील 2016 में विदेश से 10 हजार दिरहम लेकर घर आया था जो की खर्च करने के बाद 65 सौ दिरहम बचा था । सी ओ फूलपुर ने बताया की पासपोर्ट एवं वीजा से सम्बंधित दस्तावेज में 10 हजार दिरहम का उल्लेख नही है । जाँच के लिए प्रवर्तन निदेशालय भेजा गया है ।
Blogger Comment
Facebook Comment