मुबारकपुर / आजमगढ़ : रविवार को विधानसभा मुबारकपूर बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ़ से मुबारकपुर विधानसभा के सठियांव ब्लाक के महुवाँ बाज़ार के माँ अन्नपूर्णा उच्चतर विद्यालय में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मायावती का इक्सठवाँ जन्मदिन बहुत धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मुबारकपूर शाहआलम (गुड्डू जमाली) ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हमारी पार्टी की मुखिया बहन कुमारी मायावती जी का जन्मदिन के अवसर पर हम सब उनकी लम्बी उम्र की कामना करते है और यह संकल्प लेते हैं कि साम्प्रदायिकता, जातिवाद एवं भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए आगामी विधानसभा के चुनाव में बहन जी को इस प्रदेश का पाँचवी बार मुख्यमंत्री बना कर इस प्रदेश को एक नई रोशनी के तरफ़ ले जायें ! कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने भाजपा, सपा और समानता दल छोड़ कर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए। शामिल होने वालों में अशोक राजभर, विरेंद्र मौर्य , धर्मेंद्र राजभर, अंगद चौहान, दयानंद यादव, मोहन लाल चौहान लोग प्रमुख थे। समारोह के विशिष्ट अतिथ श्री राम ज़िला प्रभारी रहे , अध्यक्षता डॉक्टर सूजीत सिंह एवम संचालन श्री कृष्ण शास्त्री ने किया । इस अवसर पर मुबारकपुर के युवा बसपा नेता व प्रमुख समाजसेवी ई हाजी सुलेमान अख्तर अंसारी शम्शी ने कहाकि एक मात्र पार्टी बसपा ही है जो सबका साथ लेकर चलती है उन्होंने लोगों से अपील किया कि किसी के बहकावे में न आये और आने वाले चुनाव में गुड्डू जमाली को पुनः भारी मतों से विजयी बनाये। मुख्य रूप से लोग मौजूद रहे युवा बसपा नेता अब्दुल्लाह अलाउद्दीन , मिर्जा वसीम बेग मुनमुन, डॉ उस्मान गनी , मुबारकपुर के युवा बसपा नेता जमशेद आलम अंसारी गुड्डू ,सलमान प्रधान महाप्रधान श्याम देव् चौहान, झबलो पाण्डे, पूर्व प्रधान विजेबहादु, शकील अंसारी ,इश्तियाक़ अज़ीज़ी अमरजीत बाग़ी सोम्मर राम ,आज़ाद सिंह प्रबन्धक, चंदन सिंह ,बृहस्पत सिंह ,डॉक्टर अबरार तारिक नज्जन , हुसैन अहमद ,नाज़िर अंसारी सभासद, मोहम्मद नट , ख़ालिक़ नाज़िम, मो जियाउर रहमान अंसारी आदि मौजूद थे। विधायक मुबारकपूर ने अपने भाषण में कहा कि इस चुनाव में सपा, भाजपा, कांग्रेस के के लोग एकजुट होकर बहनजी को हराने में लगे है लेकिन सर्व समाज के लोग इनकी नापाक कोशिशों को कामयाब नहीं होने देंगे और बहन कुमारी मायावती जी को 2017 में पाँचवी बार इस प्रदेश को मुख्यमंत्री बनएँगे।
Blogger Comment
Facebook Comment