.

नगर में बम-बम बाबा मेले की मनायी गयी 50 वीं वर्षगाँठ, रही भारी भीड़


आजमगढ़। नगर के गुलामीपुरा स्थित बम बम बाबा मंदिर पर मकर संक्रान्ति पर प्रतिवर्ष लगने वाले मेले की 50वीं वर्षगाँठ धूमधाम से मनायी गयी। इस मौके पर हंस वाटिनी कीर्तन मण्डली द्वारा भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन गायक कलाकार लक्ष्मण गोंड, अनिल मिश्रा, कन्हैया जायसवाल, सुरेश मौर्य, कालीप्रसाद, जायसवाल, मंगलदेव द्विवेदी, विनोद चौरासिया, नवल साहू, सोनू सुहाना, राजेश रंजन, दीपक गोंड, प्रिंस अशोक, बृजेश, विष्णु, राजेश गोंड आदि ने अपने भक्तिपूर्ण भजनो से देर रात तक लोगों को भक्ति रस में भिगो दिया । उल्लेखनीय है कि पूर्व सभासद कन्हैया लाल सेठ संत बाबा बमबम के सम्पर्क में आये और उनसे प्रभावित हो उनके भक्त हो गये। सन् 1965 में संत बमबम बाबा के निधन पर उन्होंने उनकी समाधि स्थापित करायी तथा वहीं भगवान शिव का एक भव्य मंदिर का भी निर्माण कराया। तीन साल बाद सन् 1968 में इस देव स्थल पर मकर संक्रान्ति के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया जो निरन्तर लगता है मेले में लोग हजारों की संख्या मे लोग आते हैं। शिव मंदिर में जलाभिषेक करने तथा बमबम बाबा की समाधि पर मत्था टेकने और फूल अगरबत्ती चढ़ाकर मन्नते मांगने की एक परंपरा हो गयी भी छल्लू है । मेले में लगी जलेबी, पकौड़ी, नमकीन, गुब्बारा, खिलौने आदि की सजी धजी दुकानें आकर्षण का केन्द्र बनी रही हैं। मेले के आयोजक पूर्व सभासद चन्द्रशेखर सेठ ने कीर्तन मण्डली के कलाकारों को माला एवं अंगवस्त्र, प्रदान कर उनका स्वागत सम्मान किया। मेले में आयोजक चन्द्रशेखर सेठ सहित राजू सेठ, संत प्रसाद अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, अभिषेक जायसवाल उर्फ दीनू , मनोज अस्थाना, संजय अग्रवाल, विनय प्रकाश गुप्ता, सुनील कुमार मिश्र, बृजेश सेठ आदि ने भरपूर सहयोग प्रदान किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment