आजमगढ़। श्री भण्डार नगर स्वर्णकार संघ ने स्थानीय स्वर्णकार धर्मशाला में अध्यक्ष केके सेठ एवं सचिव अरूण कुमार वर्मा एडवोकेट की देखरेख में संघ का वार्षिकोत्सव धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह में नायब तहसील दार अखिलेश कुमार मुख्य अतिथि तथा राष्ट्रीय स्वर्णकार समाज के संयोजक अजय कुमार स्वर्णकार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर स्वर्णकार समाज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। डांस प्रतियोगिता में तनू वर्मा प्रथम, आचमन वर्मा, द्वितीय तथा स्नेहा वर्मा तृतीय स्थान पर ही जबकि रंगोली प्रतियोगिता में पारूल वर्मा प्रथम, तृप्ति वर्मा द्वितीय, आरती सोनी तृतीय रही। एक मिनट नामक प्रतियोगिता में सरोज देवी, प्राप्ति वर्मा, तनीषा वर्मा ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पुरस्कृत हुई। समारोह में संस्था का वार्षिक चुनाव भी हुआ और लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन दिलीप कुमार सेठ एवं अरूण कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। आनन्द वर्मा, तेज बहादुर सेठ, मनोज वर्मा, सूर्य प्रकाश रस्तोगी, संदीप सेठ का समारोह में सराहनीय योगदान रहा। वार्षिकोत्सव समारोह में अशोक वर्मा, लाल बहादुर सेठ, संतोष सेठ, प्रेमचन्द्र, विवेकानन्द, लालजी सेठ, श्रीकृष्ण प्रसाद,वैभव वर्मा, अभिषेक जायसवाल दीनू, गौतम सेठ, जीडी स्वर्णकार, घूरे सेठ, संदीप सेठ, विरेन्द्र सेठ, श्याम सुन्दर सेठ, छेदी सेठ, रामबाबू, पूर्णिमा सेठ, सोहन सेठ, लालबहादुर सेठ आदि समाज के अनेक गणमान्य नागारिक उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment