रानी की सराय/आजमगढ़। एक तरफ मकरसंक्राति पर्व पर खरीदारी तो दूसरी तरफ अतिक्रमण के चलते कस्बें में जाम के झाम से यात्री बेहाल रहे। तकरीबन 3 घण्टे तक मुख्य मार्ग पर लगे जाम से लोग परेशान रहे। कही भी पुलिस नजर नही आई। शनिवार को मकरसंक्राति का पर्व होने के चलते खरीदारी करने वालो की भारी भीड़ के चलते तो बाजार में भीड़ बढी ही साथ ही कस्बें के रूदरी मोढ़ पर अतिक्रमण भी जाम के झाम का सबब बना। यू तो पूरे दिन जाम रहा परन्तु सांय काल तो हालत काफी बदतर हो गयी। ठेला,आटो आदि के मार्ग पर कब्जा जमाने से आजमगढ़-वाराणसी मुख्य मार्ग समेत लिंक मार्ग पर जाम लग गया। हालात यह हो गयी की सैकड़ों दो पहिया सवार समेत मरीज वाले वाहन भी फंसे रहे। मार्ग पर जाम का यह क्रम तकरीबन 3 घ्ण्टे तक चला परन्तु एक भी पुलिस कर्मी नजर नही आये। नागरिक ब्यवस्था को कोसते नजर आये। नागरिको का कहना है कि उक्त मोढ पर अतिक्रमण के चलते आये दिन जाम रहता है लकिन पुलिस इस समस्या की तरफ कभी ध्यान नही देती।
Blogger Comment
Facebook Comment