.

ACCIDENTS: दो माह पूर्व सड़क हादसे में घायल किसान की इलाज के दौरान मौत......

आजमगढ़ : सरायमीर थाना क्षेत्र में दो माह पूर्व हुए सड़क हादसे में घायल किसान की इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वही एक अन्य दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल हो गया जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है दूसरी तरफ अलाव तापते समय एक बालक के भी झुलस जाने की खबर है ।
सरायमीर प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के चंदवा रसूलपुर गांव के पास बीते 27 नवंबर को दो मोटरसाइकिलों की आपस में हुई भिड़ंत के दौरान पिता के साथ बाइक से घर लौट रहा 46 वर्षीय प्रहलाद पुत्र रामप्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल किसान क्षेत्र के सिकरौर सहबरी गांव का रहने वाला था। जिला अस्पताल से रेफर कर दिए जाने पर उसे शहर के लक्षिरामपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति गंभीर होने पर परिजन उन्हें बेहतर उपचार के लिए गुरुवार की रात लखनऊ स्थित पीजीआई ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर लौटे और इसकी सूचना मुकामी थाने को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का आरोप है कि जिला मुख्यालय पर स्थित निजी अस्पताल प्रशासन ने इलाज के नाम पर चार लाख रुपये वसूल लिए। लखनऊ ले जाते वक्त अस्पताल प्रशासन द्वारा 40 हजार रुपये की मांग की गई। इस बात को लेकर काफी बहस हुई और इसके बाद भी अस्पताल के कर्मचारियों ने पीड़ित परिवार से 25 हजार रुपये वसूले तब जाकर के मरीज को बाहर निकाला गया। मृतक के एक पुत्र व तीन पुत्री बताए गए हैं।
इसी क्रम में जिला मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के समीप शुक्रवार को तड़के करीब छह बजे सड़क के बीच स्थित डिवाइडर से टकराकर बाइक पलट गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार 23 वर्षीय संदीप पुत्र सदाबृज ¨सह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक कंधरापुर थाना क्षेत्र के हरखूपुर गांव का निवासी बताया गया है। दुर्घटना के वक्त वह किसी रिश्तेदार को रेलवे स्टेशन पर छोड़ कर बाइक से अपने घर लौट रहा था। जिला अस्पताल में घायल युवक का उपचार चल रहा है।
वहीँ बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पड़वा सुधाकर गांव निवासी एक 12 वर्षीय बालक दीपक पुत्र सुपारीशुक्रवार की सुबह अलाव तापते समय झुलस गया। परिजओ द्वारा उसे आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment