.

मुबारकपुर : शायरों व अंजुमनों को किया गया सम्मानित

मुबारकपुर/आजमगढ़:  जावेद हसन अंसारी : मुबारकपुर की सेंट्रल अंजुमन अहले सुन्नत व अशरफि दारुल मोताला के वरिष्ठ सदस्य व नगर के युवा प्रमुख समाजसेवी हाजी महमूद अख्तर अंसारी नोमानी की तरफ से गुरुवार की रात मोहल्ला पूरा सोफी अंजुमन हासिमया रजिस्टर के प्रांगण में मुबारकपुर के 6 प्रसिद्ध शायरों को उनके द्वारा शानदार नाते पाक लिखने के उपलक्ष्य में व अंजुमनों के जिम्मेदारों को अंजुमन अहले सुन्नत व अशरफि दारुल मोताला के महामंत्री हाजी मो मजहर अंसारी व जामिया अशरफिया अरबी यूनिवर्सिटी मुबारकपुर के उस्ताद मौलाना नईमुद्दीन अजीजी के हाथों 6 प्रसिद्ध शायरों शाहिद हसन मुबारकपुरी,बशर मुबारकपुरी, जमजम हुजूरी,महताब पेयानी, कलाम मुबारकपुरी और अब्दुस सलाम पूरा दुल्हन व अंजुमनों के जिम्मेदारों को चाँदी के सिक्के व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में हाजी महमूद अख्तर नोमानी ने कहाकि नाते पाक लिखने वाले शायरों के लिए यह छोटी सी पहल किया हूँ , यह लोग पुरे लगन व मेहनत से नाते पाक लिखते है जो काबिले मुबारक बाद है। इस अवसर पर ई. हाजी सुलेमान अख्तर अंसारी शम्सी, सभासद  व सदस्य सेंट्रल अंजुमन मो सुलेमान अंसारी, जमीर अहमद अंसारी, हाजी असरारुल हसन अंसारी, मुख़्तार अलीग, हाफिज नफीस अहमद मिस्बाही, डॉ अब्दुल खालिक, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष हाजी परवेज अख्तर नोमानी आदि समेत सभी  जिम्मेदार मौजूद थे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment