.

क्रांति दौड़ में आजमगढ़ दीपक ने सभी को पछाड़ा, इनाम में मिली बाइक


फूलपुर/आजमगढ़। हिन्दू मुस्लिम एकता के मद्देनजर फूलपुर कस्बा में मकर संक्राति के मौके पर नवयुवक क्राति दल की ओर से अंतर्रप्रदेशीय क्राति दौड का आयोजन किया गया। इस दौड में बारह जिलो के लगभग  साढे चार सौ से अधिक प्रतिभागियों  में आजमगढ के दीपक सिंह ने सभी  को पछाड कर पहला स्थान प्राप्त किया। इस दौरान विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। क्रांति दौड की शुरूवात फूलपुर कोतवाल अजीत कुमार सिंह, डा, एसके गौतम, अध्यापक शेर बहादुर यादव ने आकाश में गुब्बारा उडाकर किया। कई शहरो से आए प्रतिभागियों  को फूलपुर के शंकर जी तिराहा से रोडवेज, पशुअस्पताल,पुरानी मिचार्मंडी होते हुए शंकर तिराहा तक दौडाया गया। धावको मे आगे रहने वाले 20-20 प्रतियोगियों  को छांट कर सभी को अतिम और चौथे राउंड में शामिल कर दौडाया गया। अतिम दौड में जनपद आजमगढ़ के दीपक सिंह को प्रथम, संतकबीर जिले के शैलन्द्र सिंह को द्वितीय और आजमगढ़  के सोनू यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओ को नवयुवक क्राति दल की तरफ से हीरो कम्पनी ने मोटर सायकिल, आरए इन्टर प्राइजेज ने वाशिगं मशीन , सरदार स्वीट हाउस एंव शिवम ज्वेलरी की तरफ से एलईडी टीवी, किसान बीडी वर्क्स एंव अन्य ने सायकिल प्रदान किया। सांत्वना पुरस्कार में अन्य 60 प्रतियोगियों  को भी  कई संस्थानो की तरफ से पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल प्रजापति ने किया। दौड के दौरान कोतवाल अजीत कुमार सिह, और उनके हमराहियो ने प्रसुरक्षा प्रदान की। दौड को देखने के लिए सडको के किनारें लोगो की भीड़ उमडी थी। इस मौके पर राम अशीष बरनवाल, सुरेश मौर्य, संस्थापक शिवप्रसाद अग्रहरि, बाबू , संतोष कुमार, सुनिल प्रजापति, गौरव उपाध्याय, अब्दुल्लाह, शम्भूनाथ जालान, अखिलेश सोनकर, इलू, अभय  सिह, अखिलेश विश्वकर्मा, रामप्यारे, आदि थे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment