फूलपुर/आजमगढ़। प्रख्यात शायर कैफी आजमी का जन्म दिन उनके पैतृक आवास तहसील क्षेत्र के मेजवां गांव में शनिवार को धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूली छात्राओ द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात स्व.कैफी आजमी के चित्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी एसके गौतम और सोसायटी के उपप्रबन्धक आशुतोष त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर किया। फतेह मंजिल में मरहूम शायर कैफी आजमी के जीवन काल में प्रयोग की जाने वाले सामानो की प्रर्दशनी भी लगाई गई। जिसे देखने के लिए ग्रामीणो की भीड़ जुटी थी। कैफी आजमी गर्ल्स कालेज की छात्राओ ने हिन्दू मुस्लिम एकता के तहत लघु नाटिका प्रस्तुत किया। जिसे लोगो ने सराहा। स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.एसके गौतम ने कहा कि कैफी साहब के बताये रास्ते पर चलना सबसे बडी श्रद्धजंलि होगी। सोसायटी के उप प्रबन्धक आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि आज कैफी आजमी की बदौलत मेजवां गांव को विश्व पटल पर रख दिया है। संचालन जीतेन्द्र कुमार पांडेय किया। इस मौके पर नगर पंचयात अध्यक्ष शिवप्रसाद जायसवाल, संयोगिता, गोपाल सुवेदी ,प्रजापति, सीताराम हरीराल,सैखावत हुसैन,आर हुसैन,एसडी पाडेंय, सुरेन्द्र सहित भारी सख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment