आजमगढ़। आगामी चुनाव को देखते हुए शुक्रवार की देर शाम को पुलिस लाईन परिसर में पुलिस अधीक्षक कुन्तल किशोर ने मातहतो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसपी ने डायल 100 से सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण की मिटिंग कर उनकी समस्याओं को भी सुना गया व निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। साथ ही एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिये कि क्षेत्र में भ्रमण व वाहन चेकिंग में तेजी लाएं। साथ ही हिस्ट्रीशीटरो,बदमाशों की धड़पकड़,गुंडाएक्ट की कार्रवाई, असलहे जमा करने,अस्लहो का प्रर्दशन आदि सबंधित पर कार्रवाई के निर्देश दिये। साथ आचार सहिंता का कड़ाई से पालन किया जाये वाहन चेकिंग में तेजी लाये। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, हफिजुर रहमान द्वारा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु आवश्यक दिशा.निर्देश दिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment