आजमगढ़ : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में सक्रिय हुई पुलिस ने नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चला रखा है। इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस द्वारा चार थाना क्षेत्रों में सात कारोबारियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में शराब व नशीला पाउडर तथा गांजा बरामद किया गया। सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। रौनापार थाने की पुलिस ने गांगेपुर मठिया गांव के पास उसी क्षेत्र के रहने वाले रामअवध यादव सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर शराब के अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया। इस दौरान पुलिस ने मौके से 200 लीटर तैयार तथा 1000 लीटर अर्धनिर्मित शराब के साथ ही शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद किया। वहीं अहरौला थाने की पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम क्षेत्र के पख्खनपुर गांव के पास 40 लीटर शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में लालचंद यादव गुनराज यादव क्षेत्र के कनरा गांव के निवासी बताए गए हैं। इसी क्रम में रानी की सराय थाने की पुलिस ने दो स्थानों पर दबिश देकर कोटवा ग्राम निवासी निरकेश यादव को 400 ग्राम डायजापाम पाउडर के साथ तो इसी गांव के रामकेश उर्फ गुड्डू यादव को दो किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। तरवां थाने की पुलिस ने परमानपुर चौराहे के पास एक व्यक्ति को 20 लीटर शराब के साथ पकड़ा। आरोपी लखेदू गाजीपुर जिले के खानपुर थाना अंतर्गत तेलीपार बेलहरी मठिया गांव का निवासी बताया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment