पवई/आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र के मधौरा मोड़ के पास शुक्रवार की देर रात को एक युवक बाइक से घर जा रहा था कि जैसे ही मधौरा मोड़ के पास पहुचा ही था कि तभी सड़क पर खड़ी ट्रेक्टर ट्राली में उसकी बाइक घुस गई जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे ंलेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार पवई थाना क्षेत्र के सरतारपुर गाव निवासी मृतक रवि कुमार राजभर 28 पुत्र मिठाई लाल हलवाई का कार्य करता था। शुक्रवार की देर रात को क्षेत्र में एक कार्यक्रम से खाना बनाने के बाद वापस घर जा रहा था कि जैसे मधौरा मोड़ के पास पहुचा ही था मुख्य सड़क पर पुआल लदी ट्रेक्टर ट्राली में बाइक जा घुसी जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और ट्रेक्टर को थाने ले गई। पुलिस अब ट्रेक्टर मालिक की खोज में जुटी है मृतक के एक पुत्र एक पुत्री बताये गये है।
Blogger Comment
Facebook Comment