फरिहा/आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक कुंतल किशोर के निर्देश पर जनपद मे चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार की देर शाम को निजामाबाद पुलिस ने एक अल्टो कार से नई नोट में ढेड़ लाख रूपये कैश बरामद किया साथ ही एक स्कार्पियों वाहन को भी कब्जे में लिया है । जानकारी के अनुसार के निजामाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह को फरिहा चौक पर संघन वाहन चेकिंग अभियान में उस वक्त सफलता हाथ लगी जब एक आल्टो कार सरायमीर से आती दिखी पुलिस ने कार को रोक कर तलाशी ली तो उसमें से 1.56 हजार रुपए बरामद हुआ। पुलिस ने कार सवार युवक से पूछ ताछ की सन्तोषजनक जवाब नहीं देने पर पुलिस ने रुपया जब्त करते हुये वाहन स्वामी चंद्रसेन सोनी पुत्र स्व. हरीलाल निवासी नियाउज थाना कोतवाली फूलपुर को थाने लेकर चली गई। बताया जाता है कि पकड़ी गई नोटो में दो हजार व पांच सौ की नयी नोट थी । पकड़ी नोट से स्थानीय बाजार में चर्चा जोरो पर होने लगी। दूसरी तरफ मोहम्मदपुर की तरफ से आती हुई स्कार्पियो की तलाशी लेने पर उसमें बैठे रमाशंकर पुत्र शिव मूरत यादव ग्राम दमदियोना थाना अहरौला के पास से एक रामपुरी चाकू बरामद हुआ जिस पर पुलिस ने संबन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment