आजमगढ़ : नेशनल किक बॉक्सिंग फेडेरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 15 से 19 जनवरी तक नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2017 का आयोजन हो रहा है जिसमे उत्तर प्रदेश से 70 खिलाड़ियो की टीम प्रतिभाग करेगी। आजमगढ़ किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव व मुख्य प्रशिक्षक सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि आजमगढ़ से 8 खिलाड़ियों का चयन इस बार उत्तर प्रदेश की टीम में हुआ है जो विभिन्न भार वर्गों में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों में विक्रांत सिंह (69 किलो) , गुंजन कुमारी (55 किलो) , विवेक सिंह (40 किलो) , शिवांश त्रिपाठी (69 किलो) , अभिषेक यादव (52 किलो), हर्ष तिवारी (37 किलो), आदर्श गुप्ता (60 किलो), सुमित सिंह (60 किलो) भार वर्ग में शामिल है। दल में टीम कोच के रूप में शुभम तिवारी भी टीम में शामिल हैं। खिलाड़ियो को आजमगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव , उपाध्यक्ष पारितोष राय, उपसचिव शिवम तिवारी, विद्याधर श्रीवास्तव एड्वोकेट, कुशल सिंह गौतम, दिनेश चौहान, शुभम पांडेय, ज्ञानेंद्र चौहान, विकास सिंह, विनय प्रजापति, विशाल श्रीवास्तव, विशाल चौहान ने जीतने की शुभकामनाये देकर कैफ़ियात एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना किया।
Blogger Comment
Facebook Comment