आजमगढ़। इलाहाबाद जनपद में डा बंसल की बदमाशों द्वारा नृशंस हत्या के किये जाने के विरोध में शनिवार को भी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर आजमगढ़ के चिकित्सकों ने अपने अपने अस्पतालों को बंद रखकर विरोध जताया। इस दौरान आईएमए के जिलाध्यक्ष डा निर्मल श्रीवास्तव ने बताया कि डा बसंल की हत्या हुए 48 घंटे से ज्यादा का समय हो गया और उनके हत्यारों की पूरी क्लिप सीसीटीवी कैमरे में कैद है बावजूद इसके अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम सभी निश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते है। सचिव डा अशोक सिंह ने बताया कि यदि इस प्रकार अपराधियों को हौसला बढ़ रहा है तो चिकित्सकों को कार्य करने में दिक्कत होगी। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया कि आजमगढ़ में आईएमए के सदस्य चिकित्सकों की सुरक्षा प्रशासन द्वारा मुहैया कराया जाये, साथ ही विधानसभा चुनाव के आचार संहिता के तहत चिकित्सकों का लाइसेंसी शस्त्र जिला प्रशासन द्वारा जमा न कराया जाये। इस दौरान डीएम को धन्यवाद देते हुए श्री सिंह ने कहा कि डीएम ने अपने स्तर पूरी की जाने वाली मांगों को तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया लेकिन मांगों के लिए मुख्यमंत्री को प्रेषित करने का कहा। इस अवसर पर डा स्वास्ति सिंह, डा एपी सिंह, डा राजन बाबू, डा सुबाष सिंह, रमा ट्रामा सेंटर के चिकित्सक डा अमित सिंह, डा रत्नाकर देव सिंह, डा विवेक प्रकाश, डा पंकज जायसवाल, डा अंशुमान राय, डा एके सिंह, डा एके चौहान, डा विनय चौहान, डा गरिमा सिंह, डा ऋतु जायसवाल, डा वीपी सिंह, डा दीपक पांडेय, डा नंदलाल, डा मनीष, डा अफजल आदि आईएमए सदस्य मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment