आजमगढ़ । मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके मिश्रा ने बताया कि सघन पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान 29 जनवरी से 03 फरवरी तक युद्धस्तर पर घर-घर टीम द्वारा आयोजित होना शासन द्वारा प्रस्तावित है। जिसके शत-प्रतिशत गुणवत्तायुक्त, क्रियान्वयन अनुश्रवण एवं सफल संचालन हेतु जनपद के समस्त अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी सामु0/ प्रा0स्वा0केन्द्र/ नगरीय क्षेत्र समस्त उप मुख्य चिकित्साधिकारी, अन्य सहयोगी सरकारी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं अन्य स्वैच्छिक संस्थाओं आदि का अमूल्य सहयोग प्राप्त करने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पल्स पोलियों जिला टास्क फोर्स की बैठक 25 जनवरी को सांय 4.00 बजे से विकास भवन में होना प्रस्तावित है। उन्होने सभी सम्बन्धितों से कहा कि निर्धारित तिथि पर बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें।
Blogger Comment
Facebook Comment