आजमगढ़। मुबारकपुर क्षेत्र के एक इंटर कालेज की छात्रा ने विद्यालय के ही एक शिक्षक पर मोबाइल से अश्लील बाते करने का आरोप लगाया साथ ही यह भी कहा कि शिक्षक ने धमकी दी है कि शिकायत करने पर परीक्षा मे फेल कर देंगे। पीड़िता ने परिजन सहित महिला हेल्पलाइन 1090 व 100 नम्बर पर शिकायत भी किया । ऐसे में धमकी देने वालो शिक्षक को पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले गई। जानकारी के अनुसार मुबारकपुर थाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित इण्टर कालेज मे कार्यरत एक अध्यापक को छात्रा से अश्लील बातें करने की शिकायत पर स्थानीय थाने की पुलिस शनिवार की सुबह विद्यालय से उठा लायी। जानकारी मिली की उक्त छात्रा 1090 व 100 नम्बर पर फोन कर आरोप लगाया है कि विद्यालय के अध्यापक आये दिन अश्लील बातें करता है और किसी से कहने परीक्षा मे फेल करने की धमकी दे रहा है। इस सूचना पर शनिवार को सुबह 100 की गाडी स्कूल से उक्त अध्यापक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही थी । पुलिस ने जब जांच शुरू किया तो पता चला कि छात्रा उस कालेज की नही है जैसा की विद्यालय प्रबंधक ने पुलिस को बताया। पुलिस ने छात्रा को फोन लगाया और पूछा तो छात्रा ने कहा कि मै अपनी कंप्लेन वापस लेती हूं मुझे कोई कार्रवाई नही करना है। जिसके चलते देर शाम को पुलिस ने अध्यापक को छोड़ दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment