आजमगढ़। नगर के अधिवक्ताओं, छात्राओं एवं अनेक सामाजिक संगठनों ने शनिवार को पुलिस कप्तान से मुलाकात कर बुधवार की रात आटो रिक्शा में एक युवती के साथ हुई बलात्कार की घटना के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पर दबाव बनाया और ज्ञापन सौंपा। नवनी चन्द्र अस्थाना एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के समूह ने इस जघन्य घटना की निंदा कर अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कप्तान को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं के इस समूह में मनोज कुमार सिंह, नीरज द्विवेदी , शिवाश्रय राय, महेन्द्र यादव, शिव शम्भू पाठक एवं शरद चन्द्र तिवारी आदि अधिवक्ता शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि बिहार प्रदेश के गोपालगंज क्षेत्र की रहने वाली युवती अम्बडेकर नगर के बसखारी स्थित एक दरगाह जाने के लिए नगर के रोजवेज बस पर अपनी माँ एवम भाई को बस में बैठाकर एक आटो रिक्शा पर बैठकर बुधवार की रात रेलवे स्टेशन जा रही थी। आटो रिक्शा में चालक के अतिरिक्त 03 युवकों के बीच वह अकेली महिला सवारी थी। बताया जाता है कि युवकों ने उसे कुछ सुंघाकर बेहोशकर दिया और उसके साथ बलात्कार कर सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली के पास उसे फेंककर फरार हो गये थे। युवती के साथ हुई बलात्कार की इस बर्बरता पूर्ण कृत्य की जानकारी होते ही नागरिकों में आक्रोश भर गया है और बलात्कारियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रशासन पर लोग दबाब बना रहे है। परन्तु वे पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताये जा रहे हैं। हालांकि पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है। इसी मामले में अधिवक्ताओं ने पुलिस कप्तान से मुलाकात की तथा रात्रि में चलने वाले टेम्पों आदि के बाबत पूर्ण जानकारी रखने की प्रशासन को सलाह भी दी ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना से नगरवासियों को शर्मसार न होनों पड़े और अभियुक्तों को चिन्हित कर कानून के दायरे में लाने में सुगमता हो। दूसरी तरफ शिब्ली एवं डीएवी कालेज के छात्र-छात्राओं ने भारी संख्या में शनिवार को पुलिस कप्तान को ज्ञापन सौंप बलात्कारियों को गिरफ्तार करने की माँग की। इस मौके पर प्रीती पाण्डेय, जय प्रभा पाण्डेय, पूजा सिंह, स्वेता विश्वकर्मा, शुभम पाठक अजय कुमार यादव, अरविन्द पाण्डेय, अंजली मिश्रा , वन्दना सोनकर, अंजू स्तोगी, प्रियंका चौरसिया, अंजली निषाद, मंजू यादव तनु श्रीवास्तव, अश्विनी सिंह, साक्षी, पप्पू गोंड कीर्ति यादव, गीता यादव, नीतू कुमारी, अनामिका सिंह, रूद्र प्रताप सिंह, जयेन्द्र यादव, चारूचन्द तिवारी, अविनाश पाण्डेय, मनीषा आदि अनेक छात्र छात्राओं मौजूद रही। छात्र-छात्राओं ने 04 सूत्रीय ज्ञापन के माध्यम से दोषियों को 48 घण्टे में गिरफ्तार करने, 30 दिन के अन्दर आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किये जाने, 6 माह में न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर न्याय दिलाये जाने तथा टेम्पों, टैक्सी आदि समस्त सवारी वाहनों के चालकों, वाहनों का पूर्ण विवरण नम्बर सहित सम्बन्धित थानों में दर्ज कराने की माँग की है। इसी क्रम में पूर्वांचल विकास आन्दोलन के संयोजक प्रवीण कुमार सिंह ने नेतृत्व में नागरिकों ने पुलिस कप्तान से मुलाकात कर युवती के साथ दुष्कर्म की घटना पर क्षोभ जाहिर करते हुए अभियुक्तो के खिलाफ तत्काल सख्त कार्यवाही के साथ नगर में स्थापित सीसीटीवी कैमरों को गति शील कराने की माँग की और ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर कल्पनाथ सिंह, शरद सिंह, रमेश सिंह, अनिल कुमार, संजय श्रीवास्तव, अमृत तिवारी, रशीद अनवर, पारस नाथ सिंह, सत्यनारायण सिंह के अतिरिक्त नारी शक्ति संस्थान की डॉ. पूनम तिवारी, विजय लक्ष्मी मिश्रा, रश्मि डालमिया, डॉ. डीपी तिवारी, वीरू सिंह आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment