आज़मगढ़ 21 जनवरी 2017-- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि विधान सभा सामान्य निवार्चन-2017 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर नवीन कलेक्ट्रेट भवन कार्यालय में निर्वाचन कन्ट्रोल रूम में क्रियाशील किया गया है। निर्वाचन प्रकिया के दौरान प्राप्त शिकायतों को त्वरित/समयबद्ध निस्तारण कराये जाने के निमित्त संशोधित विधानसभा वार 24 घन्टे के लिए अधिकारियों एवं कार्मिकों को निर्वाचन कार्य सम्पादन हेतु कन्ट्रोल रूम में तैनाती कर दी गई है। उन्होने बताया कि 4 जनवरी 2017 से चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने तक प्रातः 6.00 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक विधान सभा मुबारकपुर-346 के लिए अशोक कुमार सिंह मो0नं0-9532221404, सदर-347 के लिए दिनेश कुमार यादव मो0नं0-8765464232, हंटिग लाईन प्रभारी के लिए रामकृपाल सिंह मो0नं0-9792549702 तथा अपरान्ह 2.00 बजे से अपरान्ह 10.00 बजे रात्रि तक विधान सभा सदर-347 के लिए देवेंद्र प्रताप सिंह मो0नं0-9415018154, फूलपुर-पवई-349 के लिए वृजेश कुमार मो0नं0-9455676364, हंटिग लाईन प्रभारी के लिए सुखराम मो0नं0-9125996667, रिर्जब के लिए सत्यम पान्डेय मो0नं0-8181822324 तथा रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक सदर-347 एवं निजामाबाद-348 के लिए इरशाद अहमद मो0नं0- 7800179236 को कन्ट्रोल रूम में तैनात किया गया है। उन्होने बताया कि कन्ट्रोल रूम में पालीवार तैनात प्रभारी अधिकारियों का यह दायित्व होगा कि उनके पाली में लगाये गये कार्मिको के साथ विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 की समाप्ति तक अनवरत निर्धारित समय सारिणी के अनुसार नवीन कलेक्ट्रेट भवन स्थित निर्वाचन कन्ट्रोल रूम में उपस्थित रहकर निर्वाचन कार्य का सम्पादन करेगें। उन्होने बताया कि कन्ट्रोल रूम से सम्बन्धित सूचनाओं का रखरखाव रजिस्टर विधान सभावार निर्धारित प्रारूप पर रखा जायेगा। कन्ट्रोल रूम में वायस रिकाडर स्थापित रहेगा जो सभी शिकायतों को दर्ज एवं रिकार्ड करेगा और कम्प्यूटर से समस्त शिकायतों हेतु एक नम्बर जनरेट किया जायेगा। तथा प्राप्त शिकायतों और उसके निस्तारण को प्रभारी अधिकारी प्रतिदिन अवलोकित करेगें विलम्बित शिकायत/लम्बित शिकायत के सम्बन्ध में आर0ओ0/सम्बन्धित अधिकारी को रिमाइन्डर/अनुस्मारक भेजते हुए तत्काल आख्या प्राप्त कर आख्या को सम्बन्धित अधिकारी/आर0ओ0 को कार्यवाही हेतु भेजेगे, और कृत कार्यवाही से सम्बन्धित शिकायतकर्ता को अवगत/सूचित भी करेगें।
Blogger Comment
Facebook Comment