.

डीएम का निर्देश, डाक का इंतज़ार छोड़ आयोग के ईमेल पर दे ध्यान

आज़मगढ़ 21 जनवरी 2017-- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने समस्त प्रभारी अधिकारी निर्वाचन/समस्त उप जिलधिकारी/आर0ओ0/समस्त तहसीलदार/ए0आर0ओ0 को निर्देशित करते हुए कहा कि आसन्न विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 से सम्बन्धित भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 से विभिन्न निर्देश ई-मेल से प्राप्त होते है, जिसे सहायक निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के माध्यम से प्रतिदिन आप लोगों के ई-मेल पर फारवर्ड कर दिया जाता है, किन्तु संज्ञान में  आया है कि आप लोगों के स्तर पर प्रतिदिन ई-मेल के माध्यम से उसकी प्रतियां नही निकाली जा रही है। साथ ही आप लोगों की यह मंशा रहती है कि निर्देशों की प्रतियां डाक के माध्यम से प्राप्त होगी। प्रतिदिन ई-मेल से प्रतियां न निकलवाने के कारण अधिकांश निर्देशों की समयबद्ध ढंग से जानकारी आप लोगों को नही हो पाती है। यह स्थिति संतोषजनक नही है। उन्होने सभी सम्बन्धितों से कहा कि डाक से मार्क होकर प्राप्त होने का इन्तजार किये बिना, विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 से सम्बन्धित सभी ई-मेल प्रतिदिन डाउनलोड कराकर स्वंय से सम्बन्धित निर्देशों की गहनता से अध्ययन कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment