.

गणतन्त्र दिवस : भव्य परेड की मंडलायुक्त ने ली सलामी, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

 

आजमगढ़ : गुरुवार को 68वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में प्रातः 09ः30 बजे भव्य परेड का आयोजन किया गया, इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि श्री धर्मवीर सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ. व मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त आजमगढ़ श्रीमती नीलम अहलावत उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त आजमगढ़ श्रीमती नीलम अहलावत द्वारा ध्वजारोहण करने के पश्चात् पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री आनन्द कुलकर्णी के साथ परेड का निरीक्षण किया गया। पुलिस लाइन में मंडलायुक्‍त नीलम अहलावत ने झण्डा फहरा कर परेड की सलामी ली। उन्‍होंने कहा कि हम सभी को अपने कर्तव्यों के पालन व राष्ट्रसेवा का संकल्प लेना चाहिए। स्वतंत्रता सेनानियों व महापुरुषों का स्मरण किया। समारोह में विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक, एसपी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। परेड में सात टोलियां,मोटरसाईकिल दस्ता, फायर ब्रिगेड, डाग स्क्वाड, डायल 100, फोरेंसिंक मोबाईल, बज्र वाहन, वायरलेस टीम द्वारा प्रतिभाग किया जिसमें राष्ट्रीय सलामी, हर्ष फायरिंग मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा, सभी प्रतिभागियों द्वारा उत्कृष्ठ प्रर्दशन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोद्या व पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा शहीद जवान स्व0 नीरज राय, निवासी-खलीलाबाद, थाना-रानी की सराय, आजमगढ़ जो कि 5 दिसम्बर 2016 को ड्यूटी के दौरान भारतीय नौ सेना के बेतवाॅ जलपोत के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण शहीद हो गये थे। जिनके पिता श्री हंसराज राय को शाॅल भेट कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री आनन्द कुलकर्णी को उल्लेखनीय एवं असाधारण कार्यो हेतु चयनित पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 लखनऊ महोद्य द्वारा गणतंत्र दिवस 2017 के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि महोद्या व पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया गया। श्री रमेंश सिंह, सहायक रेडियो अधिकारी आजमगढ़ को पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ महोद्य द्वारा निर्गत गणतंत्र दिवस 2017 के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि महोद्या प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया गया। प्रधान परिचालक श्री जय प्रकाश राय, रेडियो शाखा, आजमगढ़ व मु0आ0 ना0पु0 श्री सरोज कुमार मिश्र को पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ महोद्य द्वारा निर्गत गणतंत्र दिवस 2017 के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि महोद्या सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह व 5000-5000 रूपये प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद मे विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 18 पुलिसकर्मियों को पर प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया।



Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment