मण्डलायुक्त ने गणतन्त्र दिवस पर अपने कार्यालय प्रांगण में किया ध्वजारोहण आज़मगढ़ 27 जनवरी -- मण्डलायुक्त नीलम अहलावत ने 68वें गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर वृहस्पतिवार को अपने कार्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रगान के बाद संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कराया। उन्होने कहा कि गणतन्त्र दिवस गौरवशाली इतिहास के साथ ही हमारे अगणित देशभक्तों तथा अमर बलिदानियों जिन्होने जीवन भर संघर्ष कर जो स्वाधीनता हासिल कराई थी उनके महत्व व उनकी कुर्बानियों को याद दिलाता है। मण्डलायुक्त श्रीमती अहलावत ने इस अवसर पर कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर देशवासी का यह कर्तव्य है कि वह देश को विकसित करने के बारे में सोचें तथा इस प्रयास में स्वयं को अकेले होने की हीनभावना को अपने अन्दर से दूर करें। उन्होने कहा कि विकसित देश की संरचना में छोटे-छोटे योगदान भी अति महत्वपूर्ण होते हैं। मण्डलायुक्त ने कहा कि हमें आगे बढ़ने के लिए सारे संसाधन उपलब्ध हैं परन्तु परिश्रम की कमी और अशिक्षा के कारण हम आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें अन्य देशों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने और उनकी बराबरी करने के लिए समाज से अशिक्षा को दूर करना नितान्त आवश्यक है। उन्होने कहा कि जहाॅं शिक्षा की कमी है वहाॅं अस्थिरता, अराजकता, दहशतगर्दी, असहयोग, असुरक्षा की भावना जैसी अनेकों सामाजिक बीमारियाॅं हैं जो तरक्की की राह की सबसे बड़ी रुकावट है। उन्होंने सभी लोगों से अशिक्षा को दूर करने और देश को आगे ले जाने के प्रति दृढ़ संकल्पित होने का आह््वान किया। अपर आयुक्त उमाकान्त त्रिपाठी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय पर्वों की महत्ता को रेखांकित किया तथा कहा कि इससे हमें देश के अनेकों अमर शहीदों द्वारा देश के लिए किये गये त्याग, बलिदान और संघर्ष की जानकारी मिलती है और हमें भी देशहित में कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि संविधान में सभी देशवासियों को मतदान का समान अवसर और आजादी हासिल है, इसलिए सभी निर्वाचनों में जाति, धर्म, वर्ग, भाषा आदि से ऊपर उठकर स्वविवेद से निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की के लिए हमें हमेशा सकारात्मक सोच के साथ रचनात्मक कार्यों को तरजीह देनी चाहिए।
कार्यक्रम को संयुक्त विकास आयुक्त हीराला, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या राजाराम यादव, टीएसी कौशल रमण प्रजापति आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर उप निदेशक पंचायतीराज जयदेव त्रिपाठी, सहायक आयुक्त (औषधि) राजीव बिन्दल, प्रशासनिक अधिकारी दीपचन्द सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment