आजमगढ़। मतदाताओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने तथा वोट का महत्व समझाने के लिए आधी आबादी बुधवार को पिंक ड्रेस में सड़क उतरी। इस दौरान लोगों को स्लोगन और पोस्टर बैनर के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक किया गया। महिलाओं ने लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया और चुनाव तक जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प दोहराया। बता दें कि लोकसभा चुनाव में चल बेटा सेल्फी ले ले कार्य क्रम की सफलता के बाद अब नोडल अधिकारी स्वीप एवं जिला आकाक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती ऋतु सुहास ने मतदाता जागरूकता के लिए विशेष कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत बुधवार को अग्रसेन महिला महाविद्यालय से जागरूकता रैली निकाली गई जो पुरानी सब्जी मंडी, चौक, वेस्ली कालेज, शंकर जी की मूर्ति, नगर पालिका चौराहा होते हुए कुंवर सिंह उद्यान पहुंचकर गोष्ठी के रूप परिवर्तित हो गई। रैली में शामिल महिलाएं, छात्राओं ने विभिन्न स्लोग के माध्यम से लोगों को जगारूक किया। घर-घर अलख जगायेंगे वोट डालने जायेंगे, वोट हमारा है अधिकार इसे ना करें बेकार आदि नारों से पूरा शहर गूंज उठा। पिंक रैली में सामाजिक संस्था नारी शक्ति संस्थान, तपस्या क्रियेटिव स्कूल, अग्रसेन डिग्री कालेज, मिशन नर्सिंग कालेज की छात्राएं, न्यू कला केंद्र महिला मंडल, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, विहान विकलांग विद्यालय हीरापट्टी एवं बैडमिंटन खिलाड़ियों ने बढ़ चढ कर हिस्सा लिया। डीडीसी ऋतु सुहास एवं नारी शक्ति संस्थान की डा वंदना द्विवेदी, डा पूनम तिवारी, अनामिका सिंह पालीवाल ने जहां चुनाव आयोग के लोगों के प्रतीक साड़ियां पहन रखी थी वहीं तपस्या क्रियेटिव स्कूल के अभिषेक राय ने भी चुनाव के प्रतीक कुर्ता पहनकर सभी को जागरूक किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए डीडीसी ऋतु सुहास ने कहा कि महिलाएं अपने मताधिकार के प्रति जागरूक हो और मतदान के दिन घर से अवश्य निकलकर मतदान करें। जिससे आधी आबादी अपनी शक्ति का परिचय करा सके। इस दौरान विजय लक्ष्मी मिश्रा, नीलिमा श्रीवास्तव, अनीता सिंह, पूनम सिंह, डा लीना मिश्रा, अनीता द्विवेदी, बबीता जैसारिया, अनीता खंडेलिया, डा सचिता बनर्जी, डा नेहा दुबे, विभा गोयल, रश्मि डालमिया, प्रिया शुक्ला, बीना यादव, संजना, अर्चना श्रीवास्तव, कुंती सिंह, चेतना अग्रवाल, सुमन सिंह, नीलम सिंह, नीलाम्बुज, अजीत पांडेय, अजेंद्र राय, डा डीपी तिवारी सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही।
Blogger Comment
Facebook Comment