मेहनगर/आजमगढ़। स्थानीय तहसील क्षेत्र के जिगनी तिराहा पर बुधवार को मतदाता जागरूक्ता रैली निकाली गई। इस दौरान एसडीएम मेहनगर कपिलदेव यादव, तहसीलदार गजानन दुबे व नायब तहसीलदार अरविंद कुमार की अगुवाई में माँ चन्द्रवती देवी महिला महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा मत दाता जागरूकता जुलूस निकाला गया। जुलूस तहसील से निकल कर जिगनी तिराहा,मेहनगर मोड, रोडवेज, स्टेट बैंक होते हुए माँ चन्द्रवती देवी महिला महाविद्यालय पर आकर संगोष्ठी में बदल गया। संगोष्ठी का संचालन संतोष कुमार यादव ने किया। मतदाता जागरूकता संगोष्ठी को संबोधित करते हुए एसडीएम कपिलदेव यादव ने कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार है। यही अधिकार ही हमारी पहचान है, इसी पहचान के बल पर हम अच्छा वातावरण कायम कर सकते है । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जगह जगह मतदाता जागरूकता संगोष्ठी जुलूस निकाले जा रहे क्यों की मतदान सभी देश वासियो का अधिकार है, लेकिन इस अधिकार से काफी लोग वंचित रह जाते है। क्योंकि उनको अपने इस अधिकार की जानकारी नहीं होती। इस मौके पर हरिद्वार सिंह, सहित ग्रामसमाज इंटर कालेज के प्रधानार्चाय सविन्द्र कुमार सिंह आदि लोगों ने संबोधित किया ।
Blogger Comment
Facebook Comment